खराड़ी पुणे अहमदनगर रोड में अनियंत्रित ट्रक ने कॉलेज के दो बच्चों को रौंदा

अनियंत्रित ट्रक ने कॉलेज के दो बच्चों को रौंदा
खराड़ी पुणे अहमदनगर रोड में यह हादसा हुआ। यह घटना 28 मई रात्रि 10:00 बजे की है जिसमें कॉलेज के तीन बच्चे बाइक सवार हाईवे पर जा रहे थे पीछे से ट्रक ने आकर ठोकर मारी,
ट्रक चालक का नाम श्याम बाबू रामपाल गौतम बताया जा रहा है, चंदा नगर की तरफ ट्रक जा रहा था ,वही रास्ते में यह हादसा हुआ,बाइक सवार में से दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रशासन द्वारा ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है और कार्रवाई चल रही है।

संवाददाता – : शिखा पाठक (महाराष्ट्र महासचिव)

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

Skip to content