खराड़ी पुणे अहमदनगर रोड में अनियंत्रित ट्रक ने कॉलेज के दो बच्चों को रौंदा

अनियंत्रित ट्रक ने कॉलेज के दो बच्चों को रौंदा
खराड़ी पुणे अहमदनगर रोड में यह हादसा हुआ। यह घटना 28 मई रात्रि 10:00 बजे की है जिसमें कॉलेज के तीन बच्चे बाइक सवार हाईवे पर जा रहे थे पीछे से ट्रक ने आकर ठोकर मारी,
ट्रक चालक का नाम श्याम बाबू रामपाल गौतम बताया जा रहा है, चंदा नगर की तरफ ट्रक जा रहा था ,वही रास्ते में यह हादसा हुआ,बाइक सवार में से दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रशासन द्वारा ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है और कार्रवाई चल रही है।

संवाददाता – : शिखा पाठक (महाराष्ट्र महासचिव)

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।