मुगलसराय निवासी अजय गुप्ता जी द्वारा दिन प्रतिदिन किया गया निस्वार्थ सामाजिक कार्य

दिनांक 13 गुरुवार को भीषण गर्मी को देखते हुए अजय गुप्ता ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी, बिस्कुट का किया वितरण।
आज दिनांक 14 शुक्रवार को बुजुर्ग माताओ को र्भोजन अपने हाथो से खिलाया । अजय गुप्ता के द्वारा जी टी रोड रिक्सा स्टैंड के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा,पानी, बिस्कुट वितरण किया गया। इस दौरान कुल 20 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह जी ने अजय गुप्ता की इस पहल की सहयोग किया की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की अजय गुप्ता खाना बाट कर दिन प्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करते रहे हम सब इनके साथ है उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस दौरान अजय गुप्ता के ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,मौजूद रहे।

संवाददाता -: मनीष गुप्ता

 

फरीदाबाद के सेक्टर 78 हैबिटेट सोसाइटी में 3 कारों का हुआ टायर चोरी।
आज दिनांक 25 दिसंबर को फरीदाबाद के 78 सेक्टर हैबिटेट सोसाइटी से हुई कार के टायरों की चोरी। खड़ी गाड़ी का टायर चोरी हुआ और प्रशासन जांच पर लगी है।

असलहे के साथ एक चोर गिरफ्तार
चहनिया चन्दौली।
बलुआ थाना क्षेत्र लक्षमनगढ़ पुलिया से चेकिग के दौरान एक कुख्यात चोर को गिरफतार कर जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान डकैती में संलिप्त कुख्यात गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर अभय उर्फ मजारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज रिवाल्वर 38बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक आईफोन बरामद किया है। रविवार की सायम लगभग 4ः15बजे लक्ष्मणगढ़ पुलिया से अभियुक्त को धर दबोचा। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभय पुत्र रमेश निवासी ग्राम फुलवरिया कैथा थाना बलुआ ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है और उसके खिलाफ अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने स्वीकार किया कि वह थाना बलुआ का हिस्ट्रीशीटर मजारिया नंबर 67ए है और लूट, डकैती का कार्य करता है। साथ ही लोगों को धमकाने के लिए रिवाल्वर रखता है। पुलिस ने बरामद रिवाल्वर और कारतूस के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गयी।