मुगलसराय – अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

अमोघपुर गांव रोड का हुआ बुरा हाल

विगत कई वर्षों से गांव के लोग बहुत परेशान है रोड पर निकलना दुश्वार हो गया है बच्चों का स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो गया है, रोड कितनी बुरी हालत देखते हुए गांव के लोगों ने प्रधान जी को कई बार शिकायत की मगर प्रधान जी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, बारिश का पानी रोड पर जमा होने से कई दुर्घटना भी होती रहती है , एवम जहरीले जानवर भी पानी से निकलते हैं,जिससे बच्चो का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। फिर दुबारा से गांव के लोगो ने मिल कर इखट्टा हो कर प्रधान जी को सूचना दी जिसमे संजय कुमार,श्री शिवचंद कुमार,रवि कुमार,संतोष कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

संवाददाता – अमित कुमार

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

Skip to content