नवरात्रि के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र पुणे के AWHO विजय विहार सोसाइटी में गरबा का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से किया गया।

रिपोर्ट – शिखा पाठक

नवरात्रि के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र पुणे के AWHO विजय विहार सोसाइटी में गरबा का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से किया गया।
“शहर में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि का गरबा महोत्सव”

“रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग गरबा की धुनों पर झूमते नजर आए। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।”

शहर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जहां पारंपरिक गीतों पर गरबा करते हुए नवरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। विभिन्न उम्र के लोग पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नजर आए और गरबा की ताल पर झूमते दिखे।

आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष का गरबा महोत्सव पिछले सालों की तुलना में अधिक भव्य था और इसमें रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी गई। गरबा के बाद डांडिया रास का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का समापन माँ दुर्गा की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस महोत्सव को और भी व्यापक और भव्य बनाने की योजना है।
यह गरबा महोत्सव सभी के लिए एक यादगार अनुभव बनकर सामने आया, जिसने शहर में नवरात्रि के उल्लास को और भी बढ़ा दिया।
मानवाधिकार न्यूज़ की महाराष्ट्र महासचिव शिखा पाठक जी का कहना है की हमारी संस्कृति हमेशा लोगों के सामने रहनी चाहिए और बच्चो को भी संस्कार के साथ साथ संस्कृति के बारे में भी पता होने चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।