मानवाधिकार न्यूज़ -: छठ पूजा के उपरांत तालाब सफाई को लेकर नगर पालिका चेयरमैन साहब को दी गई दरखास्त

रिपोर्ट – जयवीर गुप्ता

छठ पूजा के उपरांत तालाब सफाई को लेकर नगर पालिका चेयरमैन साहब को दी गई दरखास्त ( मानवाधिकार न्यूज़ कार्यकर्ताओं द्वारा )
“आज दिनांक 22 अक्टूबर नगर पालिका चेयरमैन जी को वार्ड नंबर 9, मुगलचक अलीनगर के सबसे पुराने तालाब की सफाई के दरखास दी गई । छठ पूजा के पावन अवसर पर तालाब की सफाई अत्यंत आवश्यक है, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। आशा है कि नगर पालिका जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता देकर संपन्न करेगी। छठपूजा #स्वच्छता
समाज की सेवा

दीनदयाल नगर: संघ की नगर इकाई द्वारा वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न

???? स्थान: श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली
दिनांक: [6.7.2025]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई दीनदयाल नगर द्वारा आज श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली के पावन प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा का आयोजन, सामूहिक बौद्धिक, देशभक्ति गीत और सामूहिक भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों में प्रकृति से जुड़ाव, संगठनात्मक समरसता तथा सनातन परंपराओं की प्रेरणा को सजीव करना रहा।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि काशी विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख अनिल जी ने अपने उद्बोधन में कहा:

> “इस दिव्य प्रांगण में कभी त्रिदंडी बाबा और अवधूत बाबा को ज्ञान प्राप्त हुआ था। आज संघ का वन विहार कार्यक्रम यहां आयोजित होना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। यह स्थान आध्यात्मिक चेतना और संघ की विचारधारा को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”



???? कार्यक्रम का समापन सह नगर कार्यवाह रोहित जी द्वारा किया गया।
???? कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में:

नगर संघचालक संजय जी

नगर प्रचारक अंकित जी

प्रचार विभाग से घनश्याम जी, रोहित जी, सुमित जी, मलय जी, बलराम जी

वरिष्ठ कार्यकर्ता रामधार चौहान जी एवं संजय रस्तोगी जी
आदि की विशेष उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने न केवल राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी संकल्प दोहराया।