विश्व हिंदू परिषद, चंदौली द्वारा पहलगाम हत्याकांड के विरोध में विशाल जुलूस व पाकिस्तान का पुतला दहन

रिपोर्ट राहुल मेहानी
रिपोर्ट राहुल मेहानी

विश्व हिंदू परिषद, चंदौली द्वारा पहलगाम हत्याकांड के विरोध में विशाल जुलूस व पाकिस्तान का पुतला दहन

आज दिनांक 25.4.2025को विश्व हिंदू परिषद, चंदौली द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू समाज के लोगों की जातीय पहचान कर की गई नृशंस हत्याओं के विरोध में एक विशाल पदयात्रा व विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह जुलूस कैलाशपुरी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन के पास काली मंदिर तक निकाला गया।

जुलूस में जिला मंत्री शशि मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नीना वैश्य, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अभि, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय रस्तोगी, नगर मंत्री रंजीत योगी, जिला मातृशक्ति प्रमुख अराधना गुप्ता एवं जिला गौ सेवा प्रमुख सुधाकर जी सहित परिषद की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

काली मंदिर के पास पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की कि आतंकवादियों को कठोरतम सजा दी जाए और पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए।

– विश्व हिंदू परिषद, चंदौली
संजय रस्तोगी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, चंदौली

???? बड़ा फैसला: जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट पुल बंद, प्रशासन सतर्क ????
मानवाधिकार न्यूज़ | बनारस-चंदौली | 05 अगस्त 2025

आज रात लगभग 9:00 बजे प्रशासन ने बनारस और चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल को बंद कर दिया। गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मिर्जापुर या इलाहाबाद (प्रयागराज) के आसपास किसी पीपा पुल के टूटने से उसका मलबा गंगा की तेज धारा के साथ राजघाट पुल की ओर बढ़ रहा था, जिससे टकराव और क्षति की आशंका बढ़ गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा सोच-विचार के बाद करीब 1 घंटे के लिए पुल को दोबारा खोला गया, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।

इसके बाद, 10:30 बजे से लेकर रात लगभग 10:45 (पोने 11 बजे) तक पुल को फिर से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, क्योंकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षित रहें और आवश्यक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें।

लगातार बारिश से गिरा कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे लोगताराजीवनपुर चंदौलीक्षेत्र स्थित सहरोई गांव में लगातार तेज बारिश के कारण शुक्रवार की दोपहर एक कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन परिवार के लोग बाल बाल बचे कच्चा मकान गिर जाने के कारण परिवार के लोग घर विहीन हो गए इसका नाम दुर्गावती देवी पति शिखारी देवी कुमार एवं शिताबी देवी पति विवेक कुमार का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जब मकान गिरने लगा तो परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बाल बाल बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उनका गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया वहीं सूचना मिलने पर गांव के समाजसेवी राहुल मिश्रा कुछ दबे हुए सामान को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकलवाए। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।