एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन कर किया पुनीत मुहिम का शुभारंभ

रिपोर्ट राहुल मेहानी

एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन कर किया पुनीत मुहिम का शुभारंभ

दिनांक 6 दिसंबर वाराणसी।
एचडीएफसी बैंक ने वाराणसी में 2007 से शुरू हुई अपनी देश व्यापी पुनीत मुहिम परिवर्तन के अंतर्गत रक्तदान आयोजन की परंपरा की निरंतरता को बनाए हुए अपनी दो शाखाओं मकबूल आलम रोड शाखा एवं रथयात्रा शाखा पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

इस मानवीय और पुनीत कार्य का शुभारंभ काशी के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी श्री राजेंद्र गोयनका एवं श्री दीपक बहल ने दीप प्रज्वलन करके किया।

आईएमएस बीएचयू ब्लड बैंक के संग संयुक्त रूप में आयोजित इस पुनीत कार्यक्रम में विशिष्टजनों का स्वागत बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन एवं सर्किल हेड श्री प्रदीप शुक्ला ने किया।

अपने संबोधन में श्री मनीष टंडन ने विशिष्ट अतिथियों और सभी सहभागी  दानदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ये मानवीय पहलू हमारे बैंक के संस्कारों में शामिल है और हमारा शीर्ष नेतृत्व हमें सदैव प्रेरित करता है कि हम समाज और मानवता के यथा संभव योगदान करें और मानवता की सेवा में श्रेष्ठ दानों में रक्तदान है। 2007 से हमारी इस मानवीय सेवा का शुभारम्भ हुआ तबसे अबतक हम लोगों ने इस निस्वार्थ सेवा से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बना दिया, अब तक हमने देश भर में 7500 से ज्यादा कैंप लगाए है और लगभग 6 लाख यूनिट रक्तदान किया है। हमारी सभी उपलब्धियों और सेवाओं के पीछे हमारी प्रेरणा ऊर्जा हमारे ग्राहकों का विश्वास और समर्थन है।

विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र गोयनका जी ने अपने संबोधन में बैंक की इस मुहीम को सराहा और कहा कि कारोबारी जगत में जो संस्था अपने मानवीय मूल्यों और आचरण को प्राथमिकता देते हैं वही संस्था श्रेष्ठता के शिखर को पाते हैं क्योंकि मानव समाज का विकास और उत्थान ही तो अर्थशास्त्र का भी उद्देश्य है, और आपका बैंक अपनी सेवाओं और सहभागिता से सभी के लिए एक सशक्त उदाहरण है।

श्री दीपक बहल ने अपने संबोधन में पूरे बैंक को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान का महत्व क्या है ये बताने की आवश्यकता नहीं है, हम सबने अपने किसी न किसी निकटजनों के लिए या  स्वयं के लिए अनुभव किया है। मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आयोजन दुनिया में दान संबंधित विविध आयोजन होते हैं पर ये आयोजन सबसे सर्वोत्तम है। और आपका बैंक जिस प्रतिबद्धता और वचनबद्धता और समर्पण से इसका आयोजन करता है वो अनुकरणीय है।

अपराह्न 2 बजे तक दोनों शिविरों में 72 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। उक्त अवसर पर दोनों शिविरों में शहर के गणमान्यजन बैंक के अधिकारी, बैंककर्मी,एवं ग्राहक पूर्ण उत्साह से उपस्थित थे।

???? बड़ा फैसला: जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट पुल बंद, प्रशासन सतर्क ????
मानवाधिकार न्यूज़ | बनारस-चंदौली | 05 अगस्त 2025

आज रात लगभग 9:00 बजे प्रशासन ने बनारस और चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल को बंद कर दिया। गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मिर्जापुर या इलाहाबाद (प्रयागराज) के आसपास किसी पीपा पुल के टूटने से उसका मलबा गंगा की तेज धारा के साथ राजघाट पुल की ओर बढ़ रहा था, जिससे टकराव और क्षति की आशंका बढ़ गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा सोच-विचार के बाद करीब 1 घंटे के लिए पुल को दोबारा खोला गया, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।

इसके बाद, 10:30 बजे से लेकर रात लगभग 10:45 (पोने 11 बजे) तक पुल को फिर से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, क्योंकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षित रहें और आवश्यक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें।

मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल, जो भारतीय सेना के जवान थे, युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर शहीद हो गए। सेना के सूबेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह तोप पर कैजुएल्टी का मामला है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना द्वारा आज दोपहर में कछवां लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया जाएगा।
चंद्र प्रकाश पटेल का 2010 में भारतीय सेना में पहले प्रयास में चयन हुआ था। वह सेना की 99वीं बटालियन में तैनात थे और इन दिनों राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात थे। 22 अक्टूबर को वह घर आए थे, और एक सप्ताह के बाद सेना की ड्यूटी के लिए वापस लौट गए थे।
शहीद के परिवार में मातम, गांव में उमड़ी भीड़ चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना मिलते ही गांव में गम का माहौल छा गया। शहीद जवान की पत्नी स्नेहा पटेल और ढाई साल के बेटे अयांश के साथ उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। परिवार के अन्य सदस्य, विशेष रूप से उनके माता-पिता राजपति और राजनाथ पटेल, जो शहादत की खबर सुनकर विलाप कर रहे थे, इस दुःखद घटना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

धनतेरस पर झाडुओं की हुयी जमकर ब्रिकीआर्थिक मंदी का दिखा नजाराचहनियॉ चंदौली।धनतेरस के पावन पर्व पर स्थानीय कस्बा व बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी तथा आर्थिक मंदी के चलते लोगों ने झाड़ूओं की जमकर खरीददारी की तथा जिधर देखे उधर ही दुकानां पर लोग झाड़ूआें की खरीद फरोख्त करते देखे गयें।भगवान धनवन्तरी महाराज की लोगों ने पूजन अर्चन किया तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो ने वर्तन वगैरह तथा लक्ष्मी गणेश की मिट्टियों की खरीददारी कर आस्था की पूर्ति की।इस प्रकार बाजारों तथा कस्बों में देर रात्री तक काफी चहल-पहल देखी गयी मिंदरां में लोगों ने पूजन अर्चन कर मत्था टेका तथा मंगलमय होने की कामना व्यक्त किया। इस प्रकार बलुआ, पपौरा, मोहरगंज, रमौली, मारूफपुर, टाण्डाकला, रामगढ़, कस्बों व बाजारों में धनतेरस पर कफी चहल पहल देखी गयी।