रीबॉर्न ट्रस्ट द्वारा लगाया गया हेल्थ शिविर

(Reborn Trust – Uttar Pradesh) एवं पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से आज पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनमानस के लिए “हेल्थ अवेयरनेस ड्राइव” के तहत नि:शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सतनाम सिंह – सोशल ऐक्टिविस्ट (संस्थापक एवं अध्यक्ष, रीबॉर्न ट्रस्ट) ने कहा कि “यह शिविर विशेष रूप से सभी पुलिस वालों, पत्रकार बंधुओं के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा को समर्पित है। वे हमेशा हमारी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन हमें भी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनका ख्याल रखना चाहिए,क्योंकि वो ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते निभाते अपने खुद ख़ुद के स्वास्थ्य का ध्यान कई बार नहीं दे पाते हैं, इसी सोच के तहत आज का शिविर थाना कोतवाली में आयोजित किया गया है। ”उन्होंने यह भी बताया कि रीबॉर्न ट्रस्ट REBORN TRUST का शुभारंभ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी द्वारा हुआ था और तीन महीनों में यह चौथा आयोजन है। अगले महीने की 15 दिसम्बर को नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ मिलकर उनको सही दिशा की तरफ ले जाते हुए वर्तमान स्तिथि अनुसार विषय पर समाज सेवा करना है।

रीबॉर्न ट्रस्ट के विजनरी वॉलिंटियर में विष्णु जैस, नितेश जैस, प्रिया जैस, योगेंद्र सिंह – अभिवक्ता, अशुतोष सिंह, तनवीर अंसारी – अभिवक्ता, योगेंद्र कुमार यादव, रवनीत सिंह, श्रद्धा कुमारी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में एस.एच.ओ गगनराज सिंह जी, साथ में विशाल तिवारी ,समाजसेवी डिंपल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से प्रधान रणजीत सिंह शम्मी , सेक्रटरी महिंदर सिंह पत्रकार भी उपस्थित रहे। आयोजन में सभी पुलिसकर्मियों एवं पत्रकार बंधुओं का भी अति विशेष ” सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके लिए रीबॉर्न ट्रस्ट आभार व्यक्त करता है।

मानवाधिकार न्यूज़ की मीडिया पार्टनर के रूप में राहुल मेहानी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही और आयोजन को सफल बनाने में उनका विशेष सहयोग रहा।

आयोजन के मुख्य सहयोगी संस्थान:

रिबॉर्न ट्रस्ट – उत्तर प्रदेश, पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी, मानव अधिकार न्यूज़ चंदौली प्रेस क्लब, एडवरटाइजिंग पार्टनर – रविक्लिंग।

तिथि एवं स्थान: 16 नवंबर 2025 | रविवार | 11:30 AM – 3:00 PM

कोतवाली थाना, मुगलसराय, जनपद – चन्दौली संपर्क : 9839307216, 7080432822

???? मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
???? पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उत्तर प्रदेश
????️ दिनांक: 27 जून 2025

कांशी राम आवास ओडवार में युवक पर जानलेवा हमला — तीन आरोपी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कांशी राम आवास ओडवार में रहने वाले भगत कुमार, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय की है जब भगत कुमार अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रमोद कुमार (पुत्र मेवा लाल), शिवम सैनी (पुत्र स्व. शंभू माली), और बाबू सोनकर (पुत्र विनोद सोनकर) — इन तीनों ने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर मिलकर भगत कुमार की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मानवाधिकार न्यूज़ प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।

डीडीयू नगर चंदौली । आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर जीटी रोड रोड पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कलाकार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुगलसराय के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल जी, सीएमओ ऑफिस से पधारे भैया लाल पटेल जी, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी जी, शहर कोतवाल गगन राज सिंह, व आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी पीके रावत जी मौजूद रहे। साथ ही मेटीज हॉस्पिटल, एवं पूर्वांचल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही जांच की गई । इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं संरक्षकों तथा चढदीकला कार सेवा संस्था के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट भेंट किया गया। ब्लड कैंप में 44 महिला पुरुष रक्तदाताओं ने रक्त देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों में सभासद आरती यादव सहित समाज की महिलाओं ने भी रक्त देखकर अपना योगदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे मौजूद रहे, पिता संस्था के चंद्रभूषण मिश्रा जी रिबॉर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष सतनाम सिंह भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी संरक्षक एवं प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सुरेंद्र सिंह लवली, रामेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, करमजीत सिंह मिंटू, सतपाल सिंह सूरी, गुलशन अरोड़ा, विकी जुनेजा, के साथ ही चढ़दी कलाकार सेवा संस्था के अध्यक्ष केडी सिंह महासचिव मनमीत सिंह राजन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब के परिवहन व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो वाहन में से बोरीयो में रखे(कुल 54 किलो 580 ग्राम)अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दिनाँक 15.12.2024 को थाना नौगढ पुलिस द्वारा मझगायी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे।