(Reborn Trust – Uttar Pradesh) एवं पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से आज पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनमानस के लिए “हेल्थ अवेयरनेस ड्राइव” के तहत नि:शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सतनाम सिंह – सोशल ऐक्टिविस्ट (संस्थापक एवं अध्यक्ष, रीबॉर्न ट्रस्ट) ने कहा कि “यह शिविर विशेष रूप से सभी पुलिस वालों, पत्रकार बंधुओं के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा को समर्पित है। वे हमेशा हमारी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन हमें भी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनका ख्याल रखना चाहिए,क्योंकि वो ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते निभाते अपने खुद ख़ुद के स्वास्थ्य का ध्यान कई बार नहीं दे पाते हैं, इसी सोच के तहत आज का शिविर थाना कोतवाली में आयोजित किया गया है। ”उन्होंने यह भी बताया कि रीबॉर्न ट्रस्ट REBORN TRUST का शुभारंभ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी द्वारा हुआ था और तीन महीनों में यह चौथा आयोजन है। अगले महीने की 15 दिसम्बर को नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ मिलकर उनको सही दिशा की तरफ ले जाते हुए वर्तमान स्तिथि अनुसार विषय पर समाज सेवा करना है।
रीबॉर्न ट्रस्ट के विजनरी वॉलिंटियर में विष्णु जैस, नितेश जैस, प्रिया जैस, योगेंद्र सिंह – अभिवक्ता, अशुतोष सिंह, तनवीर अंसारी – अभिवक्ता, योगेंद्र कुमार यादव, रवनीत सिंह, श्रद्धा कुमारी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में एस.एच.ओ गगनराज सिंह जी, साथ में विशाल तिवारी ,समाजसेवी डिंपल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से प्रधान रणजीत सिंह शम्मी , सेक्रटरी महिंदर सिंह पत्रकार भी उपस्थित रहे। आयोजन में सभी पुलिसकर्मियों एवं पत्रकार बंधुओं का भी अति विशेष ” सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके लिए रीबॉर्न ट्रस्ट आभार व्यक्त करता है।
मानवाधिकार न्यूज़ की मीडिया पार्टनर के रूप में राहुल मेहानी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही और आयोजन को सफल बनाने में उनका विशेष सहयोग रहा।
आयोजन के मुख्य सहयोगी संस्थान:
रिबॉर्न ट्रस्ट – उत्तर प्रदेश, पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी, मानव अधिकार न्यूज़ चंदौली प्रेस क्लब, एडवरटाइजिंग पार्टनर – रविक्लिंग।
तिथि एवं स्थान: 16 नवंबर 2025 | रविवार | 11:30 AM – 3:00 PM
कोतवाली थाना, मुगलसराय, जनपद – चन्दौली संपर्क : 9839307216, 7080432822






