रीबॉर्न ट्रस्ट द्वारा लगाया गया हेल्थ शिविर

(Reborn Trust – Uttar Pradesh) एवं पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से आज पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनमानस के लिए “हेल्थ अवेयरनेस ड्राइव” के तहत नि:शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सतनाम सिंह – सोशल ऐक्टिविस्ट (संस्थापक एवं अध्यक्ष, रीबॉर्न ट्रस्ट) ने कहा कि “यह शिविर विशेष रूप से सभी पुलिस वालों, पत्रकार बंधुओं के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा को समर्पित है। वे हमेशा हमारी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन हमें भी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनका ख्याल रखना चाहिए,क्योंकि वो ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते निभाते अपने खुद ख़ुद के स्वास्थ्य का ध्यान कई बार नहीं दे पाते हैं, इसी सोच के तहत आज का शिविर थाना कोतवाली में आयोजित किया गया है। ”उन्होंने यह भी बताया कि रीबॉर्न ट्रस्ट REBORN TRUST का शुभारंभ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी द्वारा हुआ था और तीन महीनों में यह चौथा आयोजन है। अगले महीने की 15 दिसम्बर को नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ मिलकर उनको सही दिशा की तरफ ले जाते हुए वर्तमान स्तिथि अनुसार विषय पर समाज सेवा करना है।

रीबॉर्न ट्रस्ट के विजनरी वॉलिंटियर में विष्णु जैस, नितेश जैस, प्रिया जैस, योगेंद्र सिंह – अभिवक्ता, अशुतोष सिंह, तनवीर अंसारी – अभिवक्ता, योगेंद्र कुमार यादव, रवनीत सिंह, श्रद्धा कुमारी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में एस.एच.ओ गगनराज सिंह जी, साथ में विशाल तिवारी ,समाजसेवी डिंपल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से प्रधान रणजीत सिंह शम्मी , सेक्रटरी महिंदर सिंह पत्रकार भी उपस्थित रहे। आयोजन में सभी पुलिसकर्मियों एवं पत्रकार बंधुओं का भी अति विशेष ” सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके लिए रीबॉर्न ट्रस्ट आभार व्यक्त करता है।

मानवाधिकार न्यूज़ की मीडिया पार्टनर के रूप में राहुल मेहानी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही और आयोजन को सफल बनाने में उनका विशेष सहयोग रहा।

आयोजन के मुख्य सहयोगी संस्थान:

रिबॉर्न ट्रस्ट – उत्तर प्रदेश, पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी, मानव अधिकार न्यूज़ चंदौली प्रेस क्लब, एडवरटाइजिंग पार्टनर – रविक्लिंग।

तिथि एवं स्थान: 16 नवंबर 2025 | रविवार | 11:30 AM – 3:00 PM

कोतवाली थाना, मुगलसराय, जनपद – चन्दौली संपर्क : 9839307216, 7080432822

पांच द्विवसीय रामकथा का हुआ समापन -मिर्जापुर शेरवा खखड़ा गांव में आयोजितपांच दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया था ।कथा अंतिम दिन कथावाचक परम पूज्य मंगलम दीपक महाराज ने कथा में बताया कि नारायण की कृपा कब किसपर बरस जायेगी उसको कोई नहीं जान पाता जिस प्रकार प्रभु श्रीराम की कृपा हनुमान जी पर हुई, सुग्रीव जी व विभिषण जी पर हुई। निच्छल भाव से युक्त जीवन यापन करने वालो पर कब प्रभु की कृपा हो जायेगी उसको तो वही जान सकते है। चंचल चित जीव सुग्रीव जिस पर रघुनाथ जी की कृपा हुई और विभिषण जी के पूरा राजपाठ ही दे दिया और अपने परम शिष्य हनुमान जी पर अपनी कृपा बरसा कर उन्हे अमरता का वरदान दिया और अष्ट सिद्धियां प्रदान कर दी। परम पूज्य मंगलम दीपक महाराज ने बतलाया की जीवन में यदि जीना सीखना है तो रामचरितमानस का चरण, शरण ,ग्रहण करना चाहिए रामचरितमानस हमको जीना सिखाती है भाई भाई के प्रति प्रेम कैसा होना चाहिए, माता-पिता के प्रति प्रेम कैसा होना चाहिए, पिता और पुत्र के प्रति प्रेम कैसा होना चाहिए, यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन से सीखा जा सकता हैऔर उन्होंने बतलाया की मनुष्य का शरीर साधन का धाम है मोक्ष का दरवाजा है और इस सांसारिक भव कुप से बाहर निकालने के लिए केवल और केवल एक नाम ओम, राम, शिव इन्हीं तीन नाम में से एक का जाप करें इसी में हम सब का कल्याण है और उन्होंने बतलाया की भगवान ज्ञान से मिले या ना मिले वैराग्य से मिले या ना मिले लेकिन प्रभु प्रेम से जरूर मिल जाते है।वही कथा के अतिम दिन प्रसाद वितरण किया जिसमें हजारो नर-नारी बूढ़े-जवान बच्चे शामील रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, उमापती पाठक पूर्व प्रधान, मंगल मिश्रा, सुजीत मोदनवाल, सूर्य बली यादव, चंद्रभूषण त्रिपाठी, वशिष्ठ नरायण त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, अवधेश मिश्रा, मनोहर, प्रसिद्ध तबला वादक अनिल द्विवेदी, बबलू तिवारी, सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

कहीं बज बजाती नालियां तो कहीं झाड़- झंखाड से पटा रास्ता ग्रामीण हलकान-चंदौली तारा जीवनपुर स्थित सहरोई गांव में इन दिनों बज बजाती नालिया तो कहीं गांव में मेन रास्तों पर झाड़ -झंखारों से पटा हुआ है। हाल यह है कि अगर समय रहते साफ सफाई नहीं की गई तो संक्रामक बीमारियों को इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मेन रास्तों पर झाड़ झंखाड इस तरह पट गया कि उसपर राह चलना दुष्कर हो गया है। बरसात के दिनों में झाड़-झंखाड़ो में विशैल जीव जंतुओं का निवास हो गया है। जो कि हमेशा दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है। नाबदान के पानी से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीण का नरकी जीवन जीने को विवश हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी गांव में दर्शन दुर्लभ हो गया है। कभी -कभार आकर हाजिरी लगाकर रफू चक्कर हो जाता है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी से इस संदर्भ में कहा जाता कि झाड़- झंखाड व नालियों को साफ कर दीजिए तो यह कह कर टाल देता है कि आप लोग हमारे अधिकारियों से बात कर लीजिए। वहीं ग्रामीण प्रधान व सचिव से कई बार अवगत करवाया लेकिन निजात दिलाने में असमर्थ हैं। वहीं उपस्थित नामवर मिश्रा, ईश्वरी, उमेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, राजेंद्र प्रजापति, पखंडू गुप्ता, कुंवारू गुप्ता, चंद्रबली खरवार, महानंद मिश्रा, शिशु मिश्रा, लादी प्रजापति, देवेन्द्र मिश्रा सुनील मिश्रा, बेचू, दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नाली व झाड़ झंखाड का समुचित व्यवस्था नहीं हुआ तो हम ग्रामीण विकासखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।