भीषण गर्मी को देखते हुए खाना बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में चप्पल ,गमछा,ORS पानी का बोतल और फल का किया वितरण

भीषण गर्मी को देखते हुए खाना बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में चप्पल ,गमछा,ORS पानी का बोतल और फल का किया वितरण

भीषण गर्मी को देखते हुए खाना बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में चप्पल ,गमछा,ORS पानी का बोतल और फल का किया वितरण।
गर्मियों की तपती धूप में लगातार मेहनत कर रोज़गार कमाने वाले इन मेहनतकश रिक्शा चालकों की सुविधाओं और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया दीनदयाल नगर में किया गया, जहाँ 35 की संख्या में रिक्शा चालक लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल यादव जी ने कहा यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम समाज के उन वर्गों के प्रति संवेदनशील रहें, जो कठिन परिस्थितियों में भी ईमानदारी से अपना कार्य करते हैं। यह वितरण कार्यक्रम हमारे समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को और भी मजबूत करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट स्थिति फायर स्टेशन प्रभारी अमित राय एवं एसआई सुरेंद्र यादव ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था लगातार ऐसे कार्यक्रमों आयोजन करती रहती है जिसकी हम सराहना करते हैं।
रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी एवं प्रकाश मंडल ने संस्था द्वारा इस पहल की सराहना की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने वितरण कार्य में सक्रिय योगदान दिया जिसमें संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरि सदस्यों में अमित,सूरज,शुभम राकेश,आशुतोष,नितेश, अमित,अंकेश और अविरल उपस्थित रहे।

संस्था आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

शारदीय नवरात्री आज से तैयारियां हुई पूर्ण
चहनिया चन्दौली।
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर क्षेत्र की समस्त देवी मन्दिर की साफ-सफाइ,र् रगाई-पुताई, झालर-बत्ती इत्यादि कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राम जानकी मन्दिर रमौली, मां खखरा मन्दिर मटियरा, मॉ बंग्ला भगवती मन्दिर तारगॉव अजगरा, मॉ महरौड़ी देवी मन्दिर कांवर मॉं दुर्गा मन्दिर रामपुर प्रभुपुर बाबा कीनाराम धाम रामगढ़, हनुमानगढ़ी मन्दिर भलेहटा में श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर की साफ-सफाई रगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर आर्कषक विद्युत झालरां से सजाया गया है और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अखण्ड रामयण पाठ, रामनाम का सकीर्तन इत्यादि का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साफ-सफाई, रगाई-पुताई को लेकर बिगत एक सप्ताह पहले से मन्दिर के पुजारी या समितियां लगी हुई थी। जो पूर्ण कर लिया गया है। वही इंस संबंध में बनारसी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्री 10दिनो की होगी और अनवरत पूजा पाठ किया जायेगा।