स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम: रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली का संयुक्त प्रयास

स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम: रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली का संयुक्त प्रयास

चंदौली, 17 सितंबर – रिबॉर्न ट्रस्ट और निफा चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में आज वार्ड नंबर 15, मंसूर सलाम रोड, मुस्लिम महाल पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन और निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।

शिविर की मुख्य विशेषताएं:

  • लगभग 35 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए
  • करीब 107 लोगों ने अपना चिकित्सा उपचार करवाया
  • मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की पदाधिकारी विनिता अग्रहरी जी एवं सेवन डेज फाउंडेशन की संस्थापक श्री कोमल गुप्ता जी उपस्थित रहीं
  • विशिष्ट अतिथि के रूप में क्यामुद्दीन मास्टर साहब, शाहबाज आलम खान, श्रीमल यादव, शाहिद अली, मोहम्मद पप्पू, इस्लाम वकील, मुरारी रावत उपस्थित रहे

रीबॉर्न ट्रस्ट के संस्थापक का संदेश:

रीबॉर्न ट्रस्ट के संस्थापक एवं निफा चंदौली के जिलाअध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे रिबॉर्न ट्रस्ट के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्यों में सहयोग करें।

कार्यक्रम में उपस्थित रिबॉर्न ट्रस्ट की टीम:

योगेंद्र यादव अल्लू, विष्णु जैस, नितेश जैस, रवनीत सिंह, अजित कुमार सोनी,तनवीर अंसारी, शिवानी कुमारी, प्रिया जैस, अमनदीप कौर, श्रद्धा कुमारी, आशा कुमारी,आशुतोष सिंह, महिमा पाहवा,आशा कुमारी,तारिक अब्बास

रिपोर्ट राहुल मेहानी

वार्ड नंबर 15 निवासी इरफान अली (बबलू) भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से रीबॉर्न ट्रस्ट ने यह शिविर आयोजित किया। उनके साथ वार्ड नंबर 15 मुस्लिम महाल से उनके सहयोगी फिरोज खान, पप्पू पेंटर शहाबुद्दीन भाई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस आयोजन में जीवक हॉस्पिटल की टीम के वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा मरीज़ों का उपचार किया गया एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य भार सी एम ओ ऑफिस से आए शुभम मिश्रा एवं अनीता जी द्वारा निभाया गया

कई सालों से बॉलीवुड के शान जाने माने गोवर्धन असरानी अपने कई किरदारों में हम सब को हंसाते थे आज हम सब के बीच नहीं रहे हम सब उनकी आत्मा को शांति के लिए प्राथना करते हे भगवान उन्हें चारणो में स्थान दे ॐ शांति