कथा में श्री कृष्ण-सुदामा चरित्र का वर्णन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु-चहनिया चंदौली क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव लक्ष्छू ब्रह्मम बाबा के प्रांगण में चल रहे

कथा में श्री कृष्ण-सुदामा चरित्र का वर्णन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु-चहनिया चंदौली क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव लक्ष्छू ब्रह्मम बाबा के प्रांगण में चल रहे

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के उपलब्ध में कथा की अंतिम दिन मंगलवार को कथावाचक स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने श्री कृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा की मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। मित्र एक दूसरे का पूरक होता है। भगवान श्री कृष्ण अपने बचपन के मित्र सुदामा की गरीबी को देख कर रोते हुए अपने सिंहासन पर बैठाया और उन्हें उलाहना दिया कि जब गरीबी में रह रहे थे ।तो अपने मित्र के पास तो आ सकते थे। लेकिन सुदामा ने मित्रता के सर्वोपरि मानते हुए श्री कृष्ण से कुछ भी नहीं मांगा। उन्होंने बताया कि सुदामा चरित्र हमें जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने की सीख देता है। सुदामा ने भगवान के पास होते हुए अपने के लिए कुछ नहीं मांगा। अर्थात निस्वार्थ समर्पण ही असली मित्रता है। कथावाचक स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण से मन आत्मा को परम सुख की प्राप्ति होती है। भागवत में बताएं उपदेशों को जीवन में डालने से मानव जीवन जीने का उद्देश्य सफल हो जाता है। सुदामा चरित्र के प्रसंग में कहा कि अपने मित्र का विपरीत परिस्थितियों में साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म है। मित्र वह जो अपने मित्र को सही दिशा प्रदान कर सके। जो की मित्र की गलती पर उसे रोके और सही राह पर उसका सहयोग करें। वहीं उपस्थित राजेंद्र मिश्रा, अभिमन्यु मिश्र, उमेश, पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र पांडे, राजू ओझा, धनंजय सिंह, विंध्याचल तिवारी, कृष्णा पांडे, गणेश सिंह, दिवाकर पांडे, रोहित गुप्ता, मुख्य अजमान ध्रुव मिश्रा उर्फ प्रिंस, सही सैकड़ो नर नारियों ने कथा का श्रवण करते हुए आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। कथा का संचालन पूर्व प्रिंसिपल राजेंद्र पांडे ने किया।

पितृविसर्जन पर लोगो ने अपने पूर्वजों का किया, तर्पण व पिण्डदान
चहनिया चन्दौली।
पितृपक्ष के अंतिम दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने मॉ भागीरथी गंगा तट पर बलुआ घाट पर अपने-अपने पितरों को तर्पण कर पिंडदान किया और पितृविर्सजन पर विभिन्न अनुष्ठान व पूजन-अर्चन कर घाटो पर व्यंजन चढ़ाकर तर्पण किया।
रविवार की अल सुबह ही श्रद्धालुओं द्वारा पैदल, वाहनों से लोटा, कुश, परास की पत्ती कर हाथो में लिए गंगा तट पर पहुचने लगे और बाजारां में जौ के आटे, दीया, माचिस, अगरबत्ती, मालफूल की खरीददारी करते घाटों पर पहुच कर अपने- अपने पूर्वजां को श्राद्ध तर्पण और पिंडदान में जुटे रहे जो अरान्ह तक चलता रहा।
इस दौरान गंगा के पानी में तेजी से घटाव के कारण चारो तरफ कीचड़ व मिट्टियों का ढ़ेर से लोग हलकान नजर आये। इस दौरान पुलिस चाक चौकस व्यवस्था करने में जुटी रही। इस दौरान चहनियां वाया बलुआ मार्ग पर मेले का दृश्य हो गया और बाल्मिकी इण्टर कालेज के प्रांगण में वहनो का जमघट लगा रहा पिंडदान व तर्पण का कार्य देर अपरान्ह तक चलता रहा।
इसी क्रम में भूपौली, महुअरकला, टॉण्डा सैफपुर, सहित गंगा तटों पर पिंडदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों, सरोवरों पर भी श्रद्धालुओं में पिंडदान कर अपने पूर्वजों का तर्पण किया और सुख समृद्धि की कामना व्यक्त किया।
इस दौरान नाई अपनी-अपनी दुकाने रविवार की अल सुबह लगभग 3बजे से खोलकर लोगों का मुण्डन इत्यादी का कार्य करने में जुटे रहे। जिससे नाई की दुकानों पर लोगो की भीड़े जुटी रही। वही माली भी रविवार की अल सुबह माला फूल लेकर घाटो पर जमें रहे।