यूपी पर 72 घंटे भारी; चक्रवाती तूफान ‘यागी’ मचाएगा हाहाकार, 17 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 30 में गिरेगी बिजली

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के हिसाब से 0.1 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.2 के सापेक्ष 5.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है।

यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है.

संवाददाता – संजय रस्तोगी

न्याय को लेकर दर-दर भटक रहे फरियादीमुलसराय चन्दौली। मुगलसराय तहसील क्षेत्र के कैथा उर्फ टड़िया निवासी रामभरोस यादव रास्ते को लेकर दर-दर भटक रहा है। जबकि गांव के ही दबंगों द्वारा जबरी चकरोड को कब्ज कर लिए उसके लिए पिड़ित जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीदार, थाना दिवस, तहसील दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस जैसे अति महत्वपूर्ण जगहां पर फरियाद लगाई लेकिन अफसोस तो इस बात का है कि आज तक कोई भी अधिकारी मौके पर जाकर सच्चाई जानने का प्रयास नही किया। जबकि पिड़ित माननीय उचच न्यायालय में भी गुहार लगाया जहा से अविलम्ब रास्तो खली कराये जाने का आदेश पारित हुआ लेकिन जनपदस्तरीय अधिकारी माननीय न्याय उच्च न्यायालय के आदेश को धता कर चुप्पी साधे हुए है। जिससे आवागमन करने वाले हलकान हो रहे है। जहॉ एक तरफ सराकर फरियादियों की फरियाद के लिए तरह-तरह के हत्कण्ड़े अपना रही है लेकिन मातहत कानो में तेल डालकर अनजान बने हुए है। वही पिड़ित ने शुक्रवार को जिलाधिकरी महोदय के यह एक फिर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया अब देखना यह है कि आगे क्या होता है।