चंदौली/दिनांक 09 जनवरी 2026
जनपद के वन ट्रिलियन डालर( ओ०टी०डी० ) सेल की बैठक विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान सभी सदस्यों को प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में जनपद चन्दौली का योगदान किस तरीके से अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके इस पर गहन समीक्षा की गयी, तथा निर्देशित किया गया जनपद की प्रगति हर स्थिति में प्रदेश के समतुल्य या उससे अधिक करने के प्रयास किये जाय तथा जिन विभागों के आकड़ों में कुछ कमियों प्रतीत हो रही है उन्हें शुद्ध करके अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय
को उपलब्ध कराया जाय । कृषि, उद्यान, पशु धन, श्रम, उद्योग, राज्यकर एवं उपस्थित बैंक के अधिकारियों को शत-प्रतिशत सरकार के मंशा अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये गये ।






