माननीय विधायक रमेश जायसवाल जी के निर्देश पर समाजसेवी मुन्ना जी द्वारा सीवर व रोड निर्माण का सर्वे किया गया

माननीय विधायक रमेश जायसवाल जी के निर्देश पर समाजसेवी मुन्ना जी द्वारा सीवर व रोड निर्माण का सर्वे किया गया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिला चंदौली (उ.प्र.) | दिनांक: 6 जनवरी 2026

माननीय विधायक जी के निर्देश पर वार्ड नंबर–1 विजय नगर में सीवर एवं सड़क निर्माण को लेकर समाजसेवी मुन्ना जी द्वारा सर्वे किया गया। इस सर्वे के दौरान बताया गया कि पूरे विजय नगर क्षेत्र की सड़कें बनाई जाएंगी तथा सीवर की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए शासन द्वारा 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।

समाजसेवी मुन्ना जी ने कहा कि यह कार्य विजय नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

सर्वे के दौरान श्रीवास्तव जी, संतोष श्रीवास्तव, के.के. सिंह, एन.के. सिंह, राधे श्याम ,छक्कू पासवान,मनोज चौहान, दिनेश मास्टर एवं राहुल मेहानी उपस्थित रहे। वहीं सभासद पारस यादव भी मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रोड एवं सीवर निर्माण में समाजसेवी मुन्ना जी का योगदान सराहनीय और महत्वपूर्ण है। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की दिशा में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

क्षेत्रवासियों ने माननीय विधायक जी, सभासद पारस यादव एवं समाजसेवी मुन्ना जी का आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।

रिपोर्ट: राहुल मेहानी

मानवाधिकार न्यूज़

नियामताबाद ब्लॉक के अंतर्गत कठौरी गांव की रहने वाली अनन्या शर्मा पुत्री प्रदीप कुमार शर्मा को जिला पोषण समिति के तहत आयोजित कार्यक्रम (100दिन) में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने से महज 6वर्ष की उम्र में जिलाधिकारी श्री चंद्रमोहन गर्ग जी के द्वारा सर्टिफिकेट, उपहार और सम्मान प्राप्त हुआ साथ में उनके बाबा श्री बालकिशन जी(अध्यापक), आंगनबाड़ी मंजू देवी, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे l

लगातार बारिश से गिरा कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे लोगताराजीवनपुर चंदौलीक्षेत्र स्थित सहरोई गांव में लगातार तेज बारिश के कारण शुक्रवार की दोपहर एक कच्चा मकान धराशाई हो गया लेकिन परिवार के लोग बाल बाल बचे कच्चा मकान गिर जाने के कारण परिवार के लोग घर विहीन हो गए इसका नाम दुर्गावती देवी पति शिखारी देवी कुमार एवं शिताबी देवी पति विवेक कुमार का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जब मकान गिरने लगा तो परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बाल बाल बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उनका गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया वहीं सूचना मिलने पर गांव के समाजसेवी राहुल मिश्रा कुछ दबे हुए सामान को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकलवाए। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।