चंदन राय की बलिदानी पुण्यतिथि मनायी गयी – चहनियां चंदौली त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन द्वारा अमर बलिदान चंदन राय की आठवीं पुण्यतिथि मंगलवार को नदेसर मारूफपुर उनके आवास पर मनाया गया। सर्वप्रथम बलिदान चंदन राय की पुण्य-तिथि व शहिद जवान चंदन राय की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर विनम्र भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि देते वक्त उपस्थित मुख्य अतिथि स्वतंत्र निदेशक भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड भारत सरकार एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश शिवनाथ यादव, सुशील सिंह विधायक सैयद राजा, सूर्य मूनी तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता,प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉक्टर संजय त्रिपाठी, विजय यादव चैयरमैन, कारगिल युद्ध के अयोध्या योध्दा अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,सहित कयी गणमान्य लोग शहीद जवान चंदन राय की की प्रतिमा पर माला फूल चढ़कर विनम्र भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वही ग्रामवासी युवा क्षेत्रवासियों ने हजारों की संख्या में जवान चंदन राय बलिदान दिवस पर नारे लग रहे थे कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक चंदन राय तुम्हारा नाम रहेगा। इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।शहीद परिवार का सम्मान मेधवी छात्र-छात्राओं का सम्मान के साथ जरूरमंद लोगों में कंबल का भी वितरण किया गया।




