अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत चहनिया चन्दौली

अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत
चहनिया चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव के पास गुरुवार को हाइवे पर तेज स्पीड में जा रही चार पहिया पीकप के धक्के से 56वर्षीय पुनवासी गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया कल्याणपुर गांव के रहने वाले पुनवासी गुप्ता चहनियां स्थित एक कबाड़ी के दुकान काम करके जीवीकोपार्जन करते थे। गुरुवार को सकलडीहा से वापस अपने घर टीबीएस गाड़ी से जा रहे थे। बिसुनपुरवा गांव में चहनियां वाया चन्दौली हाइवे पर तेज स्पीड से जा रहे पीकप वाहन के धक्के से बाइक गिर गये। जिससे तत्काल मौत हो गयी। चार पहिया वाहन वाला मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दिया।पुलिस ने पुनवासी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुनवासी के मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। गरीबी की मार झेल रहे पुनवासी के पुत्र पवन मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है । जैसे ही मौत की ख़बर परिजनों पत्नी गीता देवी, पुत्र पवन, पुत्रियां सुमन, सुषमा, पिंकी, रचना को लगी कि वे रो-रोकर बेहाल हो गये।

फर्मासिंस्ट न रहने से मरीज रहे हलकानचहनिया चन्दौली।चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत संचालित होने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कभी डाक्टर तो कभी फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहते है। जिससे मरीजों को दवा व उपचार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बुद्धवार की दोपहर स्वस्थ्य केन्द्र के आस-पास के जब ग्रामीण इलाज के लिए पहुचे तो डाक्टर ने दवा का लिख दिया लेकिन फार्मसिस्ट के न रहने के कारण घंटां मरीजों को इंतजार करना पड़ा। जब डाक्टर मरीजों को चेक कर लिया उसके उपरान्त उन्ही के द्वारा प्रत्येक मरीजों को दवा आदि का वितरण किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त है। वही अति प्राथमिक स्वास्थ्य दरियापुर केन्द्र प्रभारी आदिति सिंह ने बताया कि फार्मसिस्ट द्वारा मुझे कोई जानकारी नही दी गयी है कि किन कारणे से लापता है। वही बनारसी सिंह, रामदयाल सिंह, भोला राय, मुन्ना सोनकर, रमानन्द यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहता है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सिक्ख समाज संगत और चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सिक्ख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में उनके दिखाये रास्तों पर चलने का प्रयास करते हुए जरूरतमंद लोगों की बस्तियों में जाकर आने वाली सर्दी से बचाव के लिए वहां के बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटने की सेवा की गई