धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा- चहनिया चंदौली
मझिलेपुर गणेश मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हेतु गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा कीनाराम रामशाला पर पहुंचे और वहां कलश में जल लेकर पुनः गणेश मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। वही समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं ने डीजे, गाजे, बाजे के साथ नाचते झूमते हुए कथावाचक उद्देय संत श्री लाल जी महाराज नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी। वही महाराज ने कहा कि 15 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन समय 2:00 बजे से 5:00 बजे हरि इच्छा तक चलता रहेगा। भागवत कथा मानव जीवन के समस्त बाधाओं को दूर करता है। और प्रभु का स्मरण करने से मनुष्य भवसागर से पार कर जाता है। आज का वर्तमान युग अपने संस्कारों को भूलता जा रहा है। बड़े को बड़ा छोटे को छोटा होने का परंपरा सकारात्मक सहयोग नहीं कर पा रहा। जिससे समाज की विभत्स स्थिति बनती जा रही है। जो आगे और भयावह हो सकती है। वही महाराज जी ने समाज की प्रभु का नाम मनन करने से मनुष्य की शांति, राग, ध्देष, इन सबसे मनुष्य छुटकारा पा जाता है। इस दौरान सैकड़ो नर- नारी बूढ़े -बच्चे युवा हाथों में कलश लेकर कलश यात्रा को सफल बनाने में जुटा रहा।




