धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा- चहनिया चंदौली

धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा- चहनिया चंदौली मझिलेपुर गणेश मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हेतु गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा कीनाराम रामशाला पर पहुंचे और वहां कलश में जल लेकर पुनः गणेश मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। वही समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं ने डीजे, गाजे, बाजे के साथ नाचते झूमते हुए कथावाचक उद्देय संत श्री लाल जी महाराज नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी। वही महाराज ने कहा कि 15 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन समय 2:00 बजे से 5:00 बजे हरि इच्छा तक चलता रहेगा। भागवत कथा मानव जीवन के समस्त बाधाओं को दूर करता है। और प्रभु का स्मरण करने से मनुष्य भवसागर से पार कर जाता है। आज का वर्तमान युग अपने संस्कारों को भूलता जा रहा है। बड़े को बड़ा छोटे को छोटा होने का परंपरा सकारात्मक सहयोग नहीं कर पा रहा। जिससे समाज की विभत्स स्थिति बनती जा रही है। जो आगे और भयावह हो सकती है। वही महाराज जी ने समाज की प्रभु का नाम मनन करने से मनुष्य की शांति, राग, ध्देष, इन सबसे मनुष्य छुटकारा पा जाता है। इस दौरान सैकड़ो नर- नारी बूढ़े -बच्चे युवा हाथों में कलश लेकर कलश यात्रा को सफल बनाने में जुटा रहा।

???? बड़ा फैसला: जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट पुल बंद, प्रशासन सतर्क ????
मानवाधिकार न्यूज़ | बनारस-चंदौली | 05 अगस्त 2025

आज रात लगभग 9:00 बजे प्रशासन ने बनारस और चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल को बंद कर दिया। गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मिर्जापुर या इलाहाबाद (प्रयागराज) के आसपास किसी पीपा पुल के टूटने से उसका मलबा गंगा की तेज धारा के साथ राजघाट पुल की ओर बढ़ रहा था, जिससे टकराव और क्षति की आशंका बढ़ गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल को अस्थायी रूप से बंद किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा सोच-विचार के बाद करीब 1 घंटे के लिए पुल को दोबारा खोला गया, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।

इसके बाद, 10:30 बजे से लेकर रात लगभग 10:45 (पोने 11 बजे) तक पुल को फिर से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, क्योंकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षित रहें और आवश्यक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करें।

लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की केंद्रीय टीम ने शैक्षिक गतिविधियों का किया अवलोकनचहनिया चंदौलीशिक्षक संदर्शिका ,पाठ्यपुस्तक,कार्य पुस्तिका एवं सहायक शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग से बच्चों के सीखने के स्तर एवं क्षमता को बढ़ाया जा रहा है तथा विद्यालय में नामांकन वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है !गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आकर्षक गतिविधियों के कारण विभिन्न क्षेत्रों के बच्चे विद्यालय में नामांकन करा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यालय में बेहतर नामांकन और उपस्थिति दर्ज की जा रही है !शिक्षकों ने बताया कि विशेष रेमेडियल अभियान के तहत पिछड़ रहे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नियमित प्रयास किया जा रहा है तथा कक्षा – कक्ष में बच्चों के सीखने की गति बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचार को अपनाया जा रहा है!केंद्रीय टीम में अंकित अरोरा ,निहारिका गुप्ता ,श्रीमोइ भट्टाचार्य ने विद्यालय मैं बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर होने की सराहना की तथा आगामी भविष्य में टीम द्वारा विद्यालय को शैक्षणिक सामग्री से परिपूर्ण करने का भरोसा दिया !इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव, नंदकुमार शर्मा ,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, बृजेश कुमार मिश्रा, उमा चौबे, प्रदीप कुमार सिंह, उमेश, ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, गौतम लाल ,राम भजन राम, सुशीला देवी तथा लर्निंग एंड लैंग्वेज फाउंडेशन ब्लॉक चहनिया के शाहनवाज एवं जितेंद्र उपस्थित रहे!