महाकुंभ 2025 के लिए समर्पण निधि अर्पण कार्यक्रम
विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन हेतु समर्पण निधि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैलाशपुरी के सम्माननीय जनों से भेंट की गई और उन्हें महाकुंभ में अपनी सहभागिता और योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शशि मिश्रा जी ने किया। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष नीना जी, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख सुमित जी जिला सामाजिक संपर्क प्रमुख लल्लू जी नगर अध्यक्ष संजय जी, नगर उपाध्यक्ष नित्या जी, नगर कार्याध्यक्ष अभी जी, उपस्थित रहे। इन सभी ने श्रद्धालुओं को महाकुंभ के पवित्र आयोजन के महत्व के बारे में बताया और धर्म रक्षा के इस महायज्ञ में समर्पण निधि अर्पण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कैलाशपुरी के प्रमुख नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जय श्री राम के जयकारों और भगवा ध्वज के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के लिए समर्पण निधि अर्पित की और अपने योगदान से इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान धर्म और संस्कृति की रक्षा, समाज की एकजुटता, और महाकुंभ के आयोजन के महत्व पर जोर दिया गया। शशि मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ न केवल भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह विश्व भर के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने महाकुंभ के सफल आयोजन और हिंदू समाज की एकता की प्रार्थना की।
महाकुंभ 2025 के लिए समर्पण निधि अर्पण कार्यक्रम
मानवाधिकार न्यूज़ -: जिला चंदौली (भटरिया गांव) चकिया रोड SDM आवास के समीप मालवहन पलटने से हुआ हादसा
November 23, 2023
No Comments
मानवाधिकार न्यूज़ टीम द्वारा किया गया सामाजिक कार्य
May 19, 2024
No Comments
रेलगाड़ी के चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा
September 12, 2024
No Comments
दिनांक 22 फरवरी 2024 मुगलसराय वार्ड नंबर 13 कालीमाला सहजोर रोड पर महिला ने की आत्महत्या।
February 22, 2024
No Comments