शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु बीएसए से मिला संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ,चंदौली के मासिक बैठक के पश्चात संगठन का द्वारा शिक्षक समस्याओं से जुड़े मांग पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ।

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु बीएसए से मिला संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ,चंदौली के मासिक बैठक के पश्चात संगठन का द्वारा शिक्षक समस्याओं से जुड़े मांग पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ।
जनपद में ऑफलाइन चयन वेतनमान लगभग 50 शिक्षकों के पत्रावली कार्यालय को माह जून 2025 से प्राप्त है जिनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए।
गणित-विज्ञान विषय में नियुक्त शिक्षकों का विगत सितम्बर 2015 से चयन वेतनमान हेतु कार्य लंबित है। ऑनलाइन मॉड्यूल में प्रविष्टियां अभी प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। संशोधन कर सूची प्रकाशित कराई जाए ताकि अग्रिम कार्यवाही हो सके।
निलंबन एवं बहाली के मामलों में जाँच अधिकारियों द्वारा जानबूझकर प्रकरणों को लंबित रखा जाता है, उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
अदेय, अवशेष, अस्थाई एवं स्थायी वेतन के प्रकरणों में निस्तारण हेतु तेजी लाई जाए।
वेतन भुगतान समय से कराया जाए।
संबद्ध अनुचरों को उनके विद्यालय पर वापस भेजा जाए।
कम्पोजिट ग्रांट की द्वितीय किस्त की धनराशि शीघ्र जारी की जाए।
अवकाश के दिनों में शिक्षकों द्वारा किये गये कार्य के बदले उपार्जित अवकाश (EL) स्वीकृत किया जाए।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन के फलस्वरूप शिक्षकों की वापसी/सम्बद्धता नियमानुसार की जाए।

इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, शशि कांत गुप्त, बलराम पाठक, अजय सिंह ,संजय सिंह शक्ति, अनिल कुमार मौर्य,सलीम अंसारी, राधेश्याम , सरोज उपाध्याय, अशोक कुमार मिश्र, लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, विकास यादव, राजन सिंह, प्रशांत गुप्त, संतोष त्रिपाठी, भूपेंद्र यादव, रंजीत , संजय कुमार, मनीष कुमार यादव, वरुरेंद्र पाठक, मुसाफिर यादव, धनंजय सिंह, हिमांशु तिवारी, राजकुमार जायसवाल, शेषधर तिवारी , दीनबंधु उपाध्याय, भाभा साहब भारती,मनोज सिंह, राजेश यादव,विवेक विश्वकर्मा, राजकिशोर,विवेकानंद, सीमा पटेल, प्रभा रानी,मंगलदेव शर्मा, सुजीत कुमार सिंह, इत्यादि शिक्षक साथी उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं को रखा ।

???? मानवाधिकार न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
???? पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, उत्तर प्रदेश
????️ दिनांक: 27 जून 2025

कांशी राम आवास ओडवार में युवक पर जानलेवा हमला — तीन आरोपी गिरफ्तार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कांशी राम आवास ओडवार में रहने वाले भगत कुमार, पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय की है जब भगत कुमार अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रमोद कुमार (पुत्र मेवा लाल), शिवम सैनी (पुत्र स्व. शंभू माली), और बाबू सोनकर (पुत्र विनोद सोनकर) — इन तीनों ने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर मिलकर भगत कुमार की बेरहमी से पिटाई की। साथ ही उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मानवाधिकार न्यूज़ प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई शीघ्रता से पूरी की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।