बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ पुलिस का गुरुवार के रात में बदमाशों से आमना-सामना हो गया पुलिस के ऊपर बदमाश ने फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाश के ऊपर फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ।
घायल अवस्था में पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व पूछताछ किया तो पता चला कि उक्त बदमाश महिला ग्राम प्रधान से 42000/- लूट का मुख्य आरोपी हैं।
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के टेढ़ी पुलिया पर व उ0 नि0 अभिषेक शुक्ला मय पुलिस बल के साथ बलुआ गंगा नदी पुल पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे।
जिसमें चेकिंग के दौरान रात्रि 9 बजे के करीब प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इसारा किया गया लेकिन रोकने के बजाय स्टंट करते हुए भाग निकला जिसकी सूचना निरीक्षक ने बलुआ पुल पर जांच कर रहे उ0नि0 अभिषेक शुक्ला को दिए ।
सूचना के बाद SI ने पुलिस बल के साथ घेर लिए उक्त मोटरसाइकिल सवार अपने आप को पुलिस बल से घिरता हुआ देखकर बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतर कर भागने लगा जिससे पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ी जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायर किया । हालांकि ऐसा ही ने पहले से ही बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे जिससे गोली छूते हुए निकल गई पुलिस के जवाबी फायर में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त वहीं पर गिर गया और उससे कुछ दूरी पर एक तमंचा व मोटरसाइकिल गिरी मिली ।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

बलुआ पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

मुठभेड़ में शातिर बदमाश साहिल यादव घायल

शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

एक उपनिरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

कब्जे से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

लूट की घटना का मुख्य आरोपी साहिल यादव गिरफ्तार

बीते 1 नवम्बर को बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल संचालिका गीता देवी से 50 हजार रुपये की थी लूट

सूचना पर ASP विनय कुमार सिंह व सीओ सकलडीहा राजेश राय सहित अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

पीआईएस के विद्यार्थियों ने रचा गौरवशाली इतिहास वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय राज्य युवा महोत्सव एवं विज्ञान मेला 2025–26 में पीआईएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (RSS) एकल विद्यालय के द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को स्थान : ग्राम सभा रमदतपुर के मिनी सचिवालय में आयोजित किया गया जिसमें- सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के (BHU), डॉ सच्चिदानंद जी (राष्ट्रीय सहमंत्री), डा0 सुनील कुमार, डा0 रत्ना गुप्ता, डा0 गजेंद्र प्रताप सिंह, डा0 अंकित कुमार,डा0 अंजलि डॉ0 रोमन आदि सहयोगी उपस्थित थे,शिवर का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्री रामचंद्र गुप्ता रामदत्तपुर के द्वारा किया गया संच प्रमुख- शिवकुमारसंच अध्यक्ष- संतोष जीएकल विद्यालय आचार्य – आरती देवी, नीरज देवी, ज्योति राय, इंदु कुमारी,आयोजन कर्ता- प्रिंस पाठक (जिला संयोजक बजरंग दल चंदौली)ग्राम समिति से – दयाशंकर भारती, अंकित कुमार, देवनाथ पांडे, मृत्युंजय बालमुकुंद ओमप्रकाश आदि जन उपस्थित थे,कार्यक्रम का उद्देश्य – एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मेडिकल कैंप जोकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संचालित किया जाता है, मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, जिसमें सामान्य रोगों के उपचार, जैसे कि बुखार, खांसी, डेंगू, मलेरिया, डायरिया, आदि से संबंधित एवं मातृ व शिशु देखभाल और स्वच्छता पर जोर दिया जा सके इसके साथ ही, यह फाउंडेशन निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करता है और ग्रामीण समुदायों को समग्र स्वास्थ्य और विकास के अवसर उपलब्ध कराता है।मेडिकल कैंप के विशिष्ट उद्देश्य:स्वास्थ्य शिक्षा:लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना।चिकित्सा सेवाएं:विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना, जिसमें मातृ एवं शिशु देखभाल शामिल है।सामान्य बीमारियों का उपचार:सामान्य रोगों के उपचार के लिए दवाइयाँ वितरित करना।पहुँच में सुधार:ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में सुधार करना, जहाँ पहले इन सेवाओं का अभाव होता था।निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य:निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और उपचारात्मक चिकित्सा दोनों पर ध्यान केंद्रित करना।

6 साल पहले घर से काम के लिए निकले फिर लौटकर नहीं आए पप्पू जी।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के पास समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी द्वारा एक केस आया था एक बुजुर्ग प्रभुजी का जो खुद को मुगल सराय काली महाल चंदौली का बता रहे थे।।केस में जब कार्य करना शुरू किया तो सबसे पहले एक प्रयास घर वापसी का अभियान संस्था के सदस्य दामिनी पांडे जी ने केस को आगे बढ़ाना शुरू किया और वहां की ही रहने वाली बहन नेहा दुबे जी को केस की जानकारी साझा की गई जिन्होंने वहां स्थानीय लोगों तक केस पहुंचाया।इसी दौरान ज्योति खरे जी ने भी वहां कुछ स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मदद से परिवार को तलाश करने का प्रयास शुरू किया।।
एक प्रयास घर वापसी का अभियान के संस्थापक रजनीश जैन जी के पास
रात्रि में आकाश जी का फोन आया जो उस जगह से काफी हद तक वाकिफ थे और उन्होंने केस की जानकारी वहां के स्थानीय पत्रकार राहुल जी और वहां के सभापति नितिन गुप्ता जी को साझा की।।केस को वहां के सभी ग्रुप में साझा किया गया सभापति नितिन गुप्ता जी द्वारा और सुबह होते होते पप्पू जी के परिवार की जानकारी मिल गई।।
पप्पू जी के भाई दिनेश जी से बात करने पर पता चला कि 6 से 7 साल पहले काम के लिए निकले थे पप्पू जी लेकिन लौटकर नहीं आए ना ही फोन किया।उम्मीद छोड़ चुके परिवार के लिए उम्मीद बनकर आए समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी , आकाश जी दिघवारा सारण बिहार , रजनीश जैन जी राजस्थान ,सभापति नितिन गुप्ता जी , करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन की संस्थापिका करुणा मिश्रा,ज्योति खरे जी ,  नेहा दुबे जी , दामिनी पांडे जी , रिंकू मिश्रा जी, आकाश कुमार जी सोशल वर्कर सहित सभी सहयोगकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद।।