बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ की पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

बलुआ पुलिस का गुरुवार के रात में बदमाशों से आमना-सामना हो गया पुलिस के ऊपर बदमाश ने फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाश के ऊपर फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ।
घायल अवस्था में पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व पूछताछ किया तो पता चला कि उक्त बदमाश महिला ग्राम प्रधान से 42000/- लूट का मुख्य आरोपी हैं।
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के टेढ़ी पुलिया पर व उ0 नि0 अभिषेक शुक्ला मय पुलिस बल के साथ बलुआ गंगा नदी पुल पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे।
जिसमें चेकिंग के दौरान रात्रि 9 बजे के करीब प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इसारा किया गया लेकिन रोकने के बजाय स्टंट करते हुए भाग निकला जिसकी सूचना निरीक्षक ने बलुआ पुल पर जांच कर रहे उ0नि0 अभिषेक शुक्ला को दिए ।
सूचना के बाद SI ने पुलिस बल के साथ घेर लिए उक्त मोटरसाइकिल सवार अपने आप को पुलिस बल से घिरता हुआ देखकर बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतर कर भागने लगा जिससे पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ी जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायर किया । हालांकि ऐसा ही ने पहले से ही बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे जिससे गोली छूते हुए निकल गई पुलिस के जवाबी फायर में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी । जिससे अभियुक्त वहीं पर गिर गया और उससे कुछ दूरी पर एक तमंचा व मोटरसाइकिल गिरी मिली ।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

बलुआ पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

मुठभेड़ में शातिर बदमाश साहिल यादव घायल

शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

एक उपनिरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

कब्जे से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

लूट की घटना का मुख्य आरोपी साहिल यादव गिरफ्तार

बीते 1 नवम्बर को बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल संचालिका गीता देवी से 50 हजार रुपये की थी लूट

सूचना पर ASP विनय कुमार सिंह व सीओ सकलडीहा राजेश राय सहित अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

संवाददाता -: प्रदीप कुमार शर्मा

???? विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा विषयक विशेष बैठक दिनांक 28.06.25 को सम्पन्न हुई ????
???? स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली

विश्व हिंदू परिषद, जिला चंदौली द्वारा सेवा कार्यों पर केंद्रित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अजय कुमार पारीक जी एवं उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड प्रांत के सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति रही।

????️ बैठक के प्रमुख विषय:

???? धर्मांतरण रोकथाम
???? सेवा बस्तियों में सतत संपर्क व सेवा
???? महिला सशक्तिकरण
???? धार्मिक-सांस्कृतिक जागरूकता

केंद्रीय मंत्री श्री पारीक जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि सेवा बस्तियों में मेंहदी, सिलाई, हस्तकला, नैतिक शिक्षा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किस प्रकार सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि
“सेवा में समर्पण और संपर्क में आत्मीयता ही धर्मांतरण के प्रयासों का सबसे बड़ा उत्तर है।”

???? बैठक में विशेष उपस्थिति:

???? श्री राधेश्याम द्विवेदी – मंत्री, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान
???? श्री अवध बिहारी मिश्रा – सह मंत्री
???? श्री बच्चा बाबू, श्री अनिल यादव – सह मंत्रीगण
???? श्री सुरेश सिंह – व्यवस्था प्रमुख
???? आचार्य विशेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र जी
???? श्री शशि मिश्रा – जिला मंत्री, चंदौली
???? श्री संजय रस्तोगी – जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख
???? श्रीमती नीना वैश्य – जिला उपाध्यक्ष
???? श्रीमती आराधना गुप्ता – जिला मातृशक्ति प्रमुख
???? श्री श्रीनिवास दुबे, शिव जायसवाल ‘पप्पू’, घनश्याम गर्ग जी
???? श्री पंकज जी – जिला संगठन मंत्री

✅ संकल्प:

सभी धर्मसेवियों ने सेवा बस्तियों में जाकर धर्म-संस्कार, आत्मीय संवाद और सतत सेवा के माध्यम से धर्मांतरण विरोधी जागरूकता अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

???? “धर्म की रक्षा ही राष्ट्र रक्षा है”
???? जय श्री राम ????

चंदौली। मुगलसराय कस्बा अंतर्गत काली महाल
चतुर्भुजपुर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में मारपीट
हो गई। एक ने दूसरे के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।
हालांकि आरोपी खून से लथपथ अपने दोस्त को लेकर
अस्पताल भी पहुंचा जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो
गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मनुष्य के हृदय में होता है भगवान का वास-पंडित शक्ति मुगलसराय चन्दौली तारा जीनपुर क्षेत्र स्थित सहरोई गांव में विगत पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर नवयुवक मंगल दल सहरोई के तत्वाधान में सप्त दिवसीय संगीमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। कथा के दूसरे दिन पंडित शक्ति तिवारी ने नारायण के दिव्य अवतार को समझाते हुए कहा की भगवान का अवतार प्रत्येक मनुष्य के हृदय वेश में होता है। अवतार को समझाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान अपनी भावना को छोड़कर के धेनु, सुर, संत, हित में लिन्ह, मनुज अवतार भगवान ब्राह्मणों के गाय माता, के और संतों के हितों के लिये धरती पर मनुष्य का शरीर धारण करके आते हैं। इसी को समझाते हुए भगवान के बाललीला का भी वर्णन किया और उन्होंने बतलाया की चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ एक पुत्र के लिए रो रहे थे और गुरु वशिष्ट के द्वारा श्रृंगी ऋषि के पुत्र प्राप्ति यज्ञ करने से तुमको चार-चार पुत्रों की प्राप्त हुयी। इसी के बाद चारों पुत्रों का नामांकरण गुरु वशिष्ट के द्वारा करवाते हुए इन्होंने बतलाया की विश्वामित्र जो की महान ऋषि थे। असुरों का समूह जब उन्हें सताया तो उन्हें भी भगवान को मांगने की जरूरत पड़ी और विश्वामित्र सनाथ हुये और भगवान वन में तारकासुर का एक ही बाण में बध कर दिये। मारीच व सुबाहु को अग्निबाण से यज्ञ की रक्षा की। इस दौरान सैकड़ां लोगो का जन सैलाब उमड़ा रहा। कार्यकर्ता राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा, रोहित, पवन, शिशु मिश्रा, विराट, उमेश, महानंद, दिनेश, शुभम, गोलू, तबला वादक अनिल तिवारी, सैकड़ां श्रद्धालु उपस्थित रहे।