गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)

कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF), जो दावत-ए-इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है, ने जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में ठंड से जूझ रहे लोगों की मदद करना था।

यह कार्यक्रम GNRF की प्रबंधन टीम और समर्पित वॉलंटियर्स के सहयोग से आयोजित किया गया, जिन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंद परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किए।

इस आयोजन का मकसद केवल राहत पहुंचाना नहीं था, बल्कि जरूरतमंदों के साथ सहानुभूति और एकजुटता प्रकट कर उन्हें यह एहसास दिलाना था कि समाज उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही।

हम उन सभी दानदाताओं और वॉलंटियर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिनके योगदान से यह नेक कार्य संभव हो सका। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

जो लोग इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे ऑनलाइन दान कर सकते हैं:
वेबसाइट: www.gnrf.in/donations/gnrf

संपर्क जानकारी:
समय: [कार्यक्रम का समय] रात्रि
01:30 Am.
तारीख: [कार्यक्रम की तारीख]
01/01/2025
पता: [कार्यक्रम का स्थान]
मुगलसराय
मुफिद आलम,शहीद साहब,रेहान अशरफ,अनवर साहब आदि मौजूद थे [संपर्क विवरण]

जारीकर्ता: GNRF के जानिब से
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)
(दावत-ए-इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिवीजन)

रिपोर्ट राहुल मेहानी

नेशनल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली में विगत चार दिनों से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत सभी कक्षाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया था आज विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक और विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश कुमार पाठक जी के द्वारा समस्त विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चें ,विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश, अशोक श्रीवास्तव व सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

Skip to content