गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)

कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित

सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF), जो दावत-ए-इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है, ने जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में ठंड से जूझ रहे लोगों की मदद करना था।

यह कार्यक्रम GNRF की प्रबंधन टीम और समर्पित वॉलंटियर्स के सहयोग से आयोजित किया गया, जिन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंद परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किए।

इस आयोजन का मकसद केवल राहत पहुंचाना नहीं था, बल्कि जरूरतमंदों के साथ सहानुभूति और एकजुटता प्रकट कर उन्हें यह एहसास दिलाना था कि समाज उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही।

हम उन सभी दानदाताओं और वॉलंटियर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिनके योगदान से यह नेक कार्य संभव हो सका। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

जो लोग इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे ऑनलाइन दान कर सकते हैं:
वेबसाइट: www.gnrf.in/donations/gnrf

संपर्क जानकारी:
समय: [कार्यक्रम का समय] रात्रि
01:30 Am.
तारीख: [कार्यक्रम की तारीख]
01/01/2025
पता: [कार्यक्रम का स्थान]
मुगलसराय
मुफिद आलम,शहीद साहब,रेहान अशरफ,अनवर साहब आदि मौजूद थे [संपर्क विवरण]

जारीकर्ता: GNRF के जानिब से
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)
(दावत-ए-इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिवीजन)

रिपोर्ट राहुल मेहानी

विश्व हिंदू परिषद की मानस नगर खंड समिति का गठन सम्पन्न
रंजीत योगी एवं तुषार जी की विशेष उपस्थिति, संजय रस्तोगी ने किया मार्गदर्शन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, 27 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मानस नगर खंड में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड समिति का विधिवत गठन सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और सर्वसम्मति से निम्नलिखित दायित्वों की घोषणा की गई—

खंड अध्यक्ष – श्री दिनेश ओझा

खंड मंत्री – श्री शशिकांत

सत्संग प्रमुख – श्री संदीप तिवारी

सह सत्संग प्रमुख – श्री अविनाश कुमार

बजरंग दल संयोजक – श्री आदित्य तिवारी

बजरंग दल सह संयोजक – श्री अमित कुमार

खंड सुरक्षा प्रमुख – श्री राजन पांडे

खंडवा सुरक्षा प्रमुख – श्री उमेश कुमार

गौ सेवा प्रमुख – श्री राकेश तिवारी

सह गौ सेवा प्रमुख – श्री बबलू सिंह एवं श्री विष्णुकांत उपाध्याय


इस अवसर पर मानस नगर खंड से जुड़े समर्पित स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री रंजीत योगी जी एवं नगर सह मंत्री श्री तुषार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं तथा संगठनात्मक दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय रस्तोगी ने संगठन की भूमिका, कार्यपद्धति एवं हिंदू समाज के सशक्तिकरण में इसकी अहमियत पर विस्तार से विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह गठन सेवा, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में विहिप के कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।