पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)

रीबॉर्न ट्रस्ट का आधिकारिक शुभारंभ एवं रक्तदान-जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

रिपोर्ट राहुल मेहानी

१५ अगस्त २०२५, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रीबॉर्न ट्रस्ट (संस्थापक: सतनाम सिंह, सोशल ऐक्टिविस्ट) द्वारा रविनगर – काली मंदिर रोड, शुभ कामना एकेडमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश जायसवाल जी (विधायक, मुगलसराय), विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ, चंदौली) श्री युगुल किशोर राय और स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री सुभाष तुलसीयन उपस्थित रहे।

सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने शुभ कामना एकेडमी के एमडी श्री सुभाष तुलसीयन एवं सभी शिक्षकगण का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
अपने विचार साझा करते हुए सतनाम सिंह ने कहा, “हम रक्तदान अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, समुदाय सेवा और पौधारोपण/सपलिंग वितरण आयोजनों द्वारा हर जरूरतमंद को सहयोग देते हैं—बिना किसी भेदभाव के।”
उन्होंने रीबॉर्न ट्रस्ट के लोगो का भी अर्थ स्पष्ट किया: फीनिक्स के फैले हुए पंख नवजीवन, जुझारूपन और मुश्किलों से उभरने का प्रतीक हैं। यह लोगो सिर्फ एक चिन्ह नहीं, बल्कि विचारों का घोषणापत्र है—नयी शुरुआत करें जब दुनिया कहे “आप नहीं कर सकते”, बदलने के लिए आज ही कदम उठाएं, और साहसपूर्वक आगे बढ़ें सीमाओं के बिना।
हर बार जब यह लोगो दिखाई देता है, यह हमारे वादे की याद दिलाता है: अनस्क्रिप्टेड. अनफ़िल्टर्ड. अनस्टॉपेबल.

रीबॉर्न ट्रस्ट के सदस्य—रवनीत सिंह, तरनदीप सिंह, विष्णु जैस, हयात अंसारी, श्रद्धा कुमारी, अजीत कुमार सोनी, शिवानी कुमारी, प्रिया जैस, तारिक अब्बास, नितेश जैस, तनवीर अंसारी, अज़हर अली, ज्योति गोंड, रिप्पी सिंह, इंद्रजीत कौर —की सक्रिय भूमिका से शिविर स्मरणीय रहा। इस शिविर में कुल ३५ लोगों ने पंजीकरण कराया और २३ लोगों ने सफलता पूर्वक रक्तदान किया, जिससे कई जरूरतमंदों को जीवनदान मिला।

अंत में संस्था ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में प्रिया यादव, ‘महिला शक्ति’ के रूप में पहली बार रक्तदान करने वाली बनीं। शुभ कामना एकेडमी के अध्यापकगण ने भी रक्तदान करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया। गुरदीप कौर जी एवं अन्य कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया, जिससे समाज में महिला सहभागिता को बढ़ावा मिला। इसके अलावा इस शिविर में कई नौजवान, जिनकी उम्र २२ से २५ वर्ष के बीच थी, उन्होंने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान में योगदान दिया।

सूचना: अगली रक्तदान ड्राइव नवंबर – दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अपना नाम अभी से पंजीकृत करवा सकते हैं।
संपर्क करें: Reborn Trust 9839307216, 7080432822

सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट)
संस्थापक एवं अध्यक्ष, रीबॉर्न ट्रस्ट

खेल मंसिक विकास की कुंजी-प्रभुनारायण27वीं जिलास्तरीय माध्यमिक शिक्षा परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भचहनियां चन्दौली।क्षेत्र स्थित बाल्मीकी इण्टर कालेज बलुआ के प्रांगण में 27वीं माध्यमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयां की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मॉ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण कर किया।खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए विधायक ने कहा कि बाबा बाल्मीकि महर्षि की इस पावन धरती और मॉ गंगा के तट पर स्थित बालमीकि इण्टर कालेज के एतिहासिक धरती पर आज 27वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मन को प्रफुल्लित रहा है और एहसास करा रहा है कि मैं भी इसी विद्यालय अपनी शिक्षा ग्रहण कर आप लोगो के आर्शिवाद से मै इस क्षेत्र का सेवक बना। मैं विद्यालय के शिक्षक व जनपद से आये तमाम प्रधानाचार्य खेल प्रशिक्षुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहा हूॅ। श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्रों में खेल की आवश्यकता होती है जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सबसे गंभीर व सोचनीय विषय तो यह है कि जनपद में कुल 34विद्यालय चल रहे है। जनपदस्तीय प्रतियोगिता में केवल 13विद्यालय ही प्रतिभाग किए है। इस पर विद्यालय सहित समस्त अभिभावकों को सोचना पड़ेगा तभी बच्चों का सर्वागीण विकास सम्भव हो पायेगा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे खेलो का आयोजन होना चाहिए और समस्त विद्यालयों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। जनपद के 13विद्यालयों के बच्चों द्वारा जो प्रदर्शन किया गया है वह काबिले तारिफ है। श्री सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न के उपरान्त एक समस्त विद्यालयो की बैठक बुलाई जायेगी। जिसने प्रतियोगिता में प्रतिभाग नही किया है उसे कारण बताओं को नोटिस जारी की जायेगी। सरकार की मंशा है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वागीण विकास करना है ताकि वे हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए आत्म निर्भर बन सके।इसीक्रम में मार्च पास्ट में अमर शहीद इण्टर कालेज शहीद गाव प्रथम, बाल्मीकि इण्टर कालेज बलुआ द्वितीय, सीनियर वर्ग गोला फेक में बाल्मीकी इण्टर कालेज के हर्षित प्रथम, अमर शहीद इण्टर कालेज शहीद गाव के साहब यादव द्वितीय, जूनियर बालिका गोला प्रक्षेप में सोनी कुमारी प्रथम इण्टर कालेज कमालपुर, संजना कुमारी द्वितीय अशोक इण्टर कालेज बबुरी, 600मीटर दौड़ में सब जूनियर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कम्पोजिट विद्यालय रानेपुर, हाईजम्प सीनियर बालक वर्ग में आर्दश विश्वकर्मा प्रथम बाबा कीनाराम इण्टर कालेज रामगढ़, नागेश्वर पटेल द्वितीय अमर शहीद इ0का0 शहीदगाव, सब जूनियर बालिका वर्ग आयुषि यादव प्रथम बाल्मीकी इ0का0बलुआ, दीपांशी द्वितीय राष्ट्रीय इ0का0 सदलपूरा रहे। इस दौश्रान एमएलसी शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, धनन्जय सिंह, प्रामेद कुमार, राजेश यादव, राजेन्द्र पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, पुनील सिंह, दीलीप सिंह, सहित सैकड़े गणमान्य उपस्थित रहे। आगन्तुकां का आभार प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप तिवारी ने किया और संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पटेल, जो भारतीय सेना के जवान थे, युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर शहीद हो गए। सेना के सूबेदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह तोप पर कैजुएल्टी का मामला है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना द्वारा आज दोपहर में कछवां लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया जाएगा।
चंद्र प्रकाश पटेल का 2010 में भारतीय सेना में पहले प्रयास में चयन हुआ था। वह सेना की 99वीं बटालियन में तैनात थे और इन दिनों राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात थे। 22 अक्टूबर को वह घर आए थे, और एक सप्ताह के बाद सेना की ड्यूटी के लिए वापस लौट गए थे।
शहीद के परिवार में मातम, गांव में उमड़ी भीड़ चंद्र प्रकाश के निधन की सूचना मिलते ही गांव में गम का माहौल छा गया। शहीद जवान की पत्नी स्नेहा पटेल और ढाई साल के बेटे अयांश के साथ उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। परिवार के अन्य सदस्य, विशेष रूप से उनके माता-पिता राजपति और राजनाथ पटेल, जो शहादत की खबर सुनकर विलाप कर रहे थे, इस दुःखद घटना से बुरी तरह प्रभावित हैं।