चोरो ने डड़ाई बाइक स्वामी हलकान मुगलसराय चन्दौली
।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहरोई गाव निवासी संजय मिश्र अपनी बाइक पीडीयू स्टेशन के ग्राउण्ड में खड़ी कर ड्यूटी करने चला गया जब ड्यूटी से सुबह लौटा तो बाइक हीरोहोण्डा पैशन प्लस यूपी 65 डी 9783 नदारत थी। वह काफी खोजबीन करने के उपरान्त पुलिस को लिखित सूचना देकर रिर्पाट दर्ज करवाते बाइक खोजवाए जाने की गुहर लगाई। गौर करे तो स्टेशन परिसर से इन दिनो बाइक चोरी की घटनाओ में बाढ सी आ गयी कब किसकी बाइक कहा से चोरी हो जायेगी उसको कोई नही बता सकता।
चोरो ने डड़ाई बाइक स्वामी हलकान मुगलसराय चन्दौली।


बनारस में ठंड ने तोड़ा 9 वर्षों का रिकॉर्ड IMD ने जारी किया 72 घंटे का रेड अलर्ट
January 25, 2024
No Comments



