चंदौली, उत्तर प्रदेश दिनांक: 25/12/2025 बांग्लादेश के मयमनसिंह (भालुका) के मामले को ले कर जोर दार प्रदर्शन

चंदौली, उत्तर प्रदेश दिनांक: 25/12/2025 बांग्लादेश के मयमनसिंह (भालुका) में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास को कट्टरपंथी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर जिंदा जलाकर मार देने की बर्बर घटना के विरोध में चंदौली जनपद में हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल एवं सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। ���आज चंदौली में कार्यकर्ताओं व हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर घटना की कड़ी निंदा की और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। �� जिला संयोजक बजरंग दल प्रिंस जी ने कहा कि दीपु चंद्र दास की नृशंस हत्या मानवाधिकार व धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए। ���प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिसमें जिला गौ रक्षा प्रमुख गौ रक्षा विभाग श्रीमान अंबरीश जी, जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल अंकित जी, प्रांजल जी जिला सह गौरक्षा प्रमुख, नितेश जी सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद व इंद्रजीत जी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं सैकड़ो बजरंग दल को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश पर राजनयिक स्तर पर दबाव बनाया जाए, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और वहां रह रहे हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो। ��कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत दीपु चंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। निवेदक: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल चंदौली,

आयोजक:- प्रिंस पाठक जिला संयोजक बजरंग दल

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024

पर्यावरण  बचाओ  मिलकर, मत कर तेरी मेरी।
वृक्ष लगा हरियाली लाओ, बिना किसी भी देरी।।
जग-प्रांगण में  वृक्ष लगाना, यह कर्तव्य  हमारा।
सुखमय जीवन हेतु सभीके,केवल प्रकृति सहारा।।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।