
वीर बाल दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों लोगों को सांसद एवं जिलाधिकारी ने किया सम्मानित-चंदौली दिनांक 26-१२-२०२५ दिन शुक्रवार को दूय राज्य बाल दिवस महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीर बाल दिवस का संबोधन ऑनलाइन, सजीव प्रसारण कराया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज्यसभा श्रीमती दर्शना सिंह एवं साधना सिंह उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में बाल विवाह भारत अभियान अंतर्गत समस्त उपस्थित गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा बच्चों द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत शपथ लिया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जनपद के विद्यालय, रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुगलसराय चंदौली की सहायक अध्यापिका अपर्णा मालवीय को राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती दर्शना सिंह एवं जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग चंदौली द्वारा महिला शक्ति मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय।





