श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन भक्ति करने का सुना कथा चहनिया चन्दौली

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन भक्ति करने का सुना कथा
चहनिया चन्दौली
क्षेत्र के लक्ष्मनगढ़ गांव स्थित लच्छू ब्रम्ह बाबा के प्रांगण में चल रहे सात द्विवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को गया पीठाधिश्वर श्री वेकेटेश प्रपन्नाचार्य जी महराज ने भक्ति पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि भक्ति दो प्रकार होती है पहली क्रमों भक्ति और दुसरी सधोभक्ति। क्रमो भक्ति का अर्थ है कि भगवान पर सब कुछ समर्पित कर उनके बताये सदमार्ग का अनुरण करना जैसे विल्ली अपने मुख शिकार कर अपना भरण पोषण करती और उसी मुॅख से अपने बच्चे दबाकर यहा से वहां ले जाकर उसका लालन पालन करती है। वही शिकारी दांत उसके बच्चों की रक्षा करते है। दुसरी सद्योभक्ति में जीव सदैव भगवान पर पूर्ण विश्वास करके अपने जीवन जीता हो जैसे बन्दिरया के बच्चे के समान होता है। बन्दरिया का बच्चा सदैव अपनी मॉ के पेट व पीठ पर चिपका रहता है और वह उछल-कूद कर अपना भरण पोषण करती है। अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि मनुष्य चाहे जिस भी रूप में भगवान को स्मरण करता है वह सदैव उनके साथ है। भगवान सदैव चाहते है कि कोई भी जीव मेरे उपर पूर्ण विश्वास करे लेकिन मनुष्य पूर्ण विश्वास क्या वह आधा विश्वास भी नही कर पा रह है। जिससे वह इधर उधर भटक कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। श्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने आज की समाज पर कटाक्ष करते हुए लोगो को चेताया कि आने वाला समय केवल दिखवाटी होने जा रहा है। लोग जो भी कार्य कर रहे वह दिखावटी होता जा रहा है। लोग कही भी बैठे है उनके पास पर्याप्त समय है लेकिन वह हाथ मे मोबाइल लेकर उस पर उगली नचाता रहता और वह अपना अनमोल बर्बाद कर रहा है अगर उतनी उगली अपनी उगली पर घुमाकर भगवान का स्मरण करता तो शायद उसके जीवन का सारा दुःख दर्द समाप्त हो जाता व अन्त समय में नारायण का कृपा बन जाता और वह भवसागर को पार कर जाता। इस दारौन राजेन्द्र मिश्र, अभिमन्यु मिश्रा, राजू ओझा, धन्नजय सिंह, गणेश सिह, गउ प्रधान, मेलू गुप्ता, राजन बरनवाल, चमन पाण्डेय, गणेश सिंह, दिवाकर पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, विन्ध्याचल तिवारी, रोहित गुप्ता, मुख्य यजमान धु्रव मिश्र उर्फ प्रिन्स सहित सैकड़ो नर नारियां ने कथा का श्रवण करते हुए आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। कथा का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।

प्राचीन हनुमान मंदिर के पास चल रही मांस की दुकान बंद

पंडित दीनदयाल नगर के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के ठीक बगल में पिछले ढाई महीने से बूचड़खाना एवं मांस की दुकान संचालित हो रही थी। इस मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्रामवासियों के साथ मिलकर प्रकरण को गंभीरता से उठाया और दुल्हीपुर चौकी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपने एक कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने दुकान मालिक को तुरंत दुकान बंद करने का आदेश दिया।

स्थानीय ग्रामीणों एवं विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए स्थायी कदम उठाए जाएं।

🎉✨ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का गौरव! गल्लामंडी निवासी आदरणीय बृजेश गुप्ता जी की सुपुत्री अंशिका गुप्ता ने प्रतिष्ठित C.A. परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया है। 💐 Manvadhikar News परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। 🙏🚩 ManvadhikarNews

दीनदयाल नगर: संघ की नगर इकाई द्वारा वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न

???? स्थान: श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली
दिनांक: [6.7.2025]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई दीनदयाल नगर द्वारा आज श्री महालक्ष्मी महरौड़ी देवी मंदिर, भुपौली के पावन प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा का आयोजन, सामूहिक बौद्धिक, देशभक्ति गीत और सामूहिक भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों में प्रकृति से जुड़ाव, संगठनात्मक समरसता तथा सनातन परंपराओं की प्रेरणा को सजीव करना रहा।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि काशी विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख अनिल जी ने अपने उद्बोधन में कहा:

> “इस दिव्य प्रांगण में कभी त्रिदंडी बाबा और अवधूत बाबा को ज्ञान प्राप्त हुआ था। आज संघ का वन विहार कार्यक्रम यहां आयोजित होना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। यह स्थान आध्यात्मिक चेतना और संघ की विचारधारा को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”



???? कार्यक्रम का समापन सह नगर कार्यवाह रोहित जी द्वारा किया गया।
???? कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में:

नगर संघचालक संजय जी

नगर प्रचारक अंकित जी

प्रचार विभाग से घनश्याम जी, रोहित जी, सुमित जी, मलय जी, बलराम जी

वरिष्ठ कार्यकर्ता रामधार चौहान जी एवं संजय रस्तोगी जी
आदि की विशेष उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने न केवल राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी संकल्प दोहराया।