लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।
जिला संगठन जी का कहना कहना है कि वह हर बच्चों पर पूरा ध्यान देंगे और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देंगे और आगे बढ़ाने में हर कदम पर उनके साथ देंगे।
अगला बड़ा कार्यक्रम 15 अगस्त को रखा गया है जिसमें कब बुलबुल सभी बच्चे भाग लेंगे और इस कार्यक्रम की तैयारी आज से प्रारंभ की जाएगी।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम किस प्रकार है..
1.राघव मेहानी
2.रिशव शर्मा
3.राकेश राशन
4.मनीष कुमार
5 सनी शर्मा
6 प्रियांशु कुमार

16/12/2024मुगलसराय, चन्दौली। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 प्वाइंट से मुकाबला जीता।इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है। प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है।

Skip to content