वाराणसी। हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म पूरी दुनिया को शांति का संदेश देते आए हैं। बावजूद इसके कोई हमारे आस्था पर चोट करेगा तो उसे करारा जवाब देने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तैयार है। उक्त बातें सोमवार को काशी प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी जी ने कही। विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार विभाग ( काशी प्रांत ) द्वारा आयोजित वाराणसी( लहरतारा) स्थित राम जानकी मंदिर में उक्त बैठक दो सत्रों में चली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश रचकर सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कुछ विधर्मियों द्वारा लगातार की जा रही। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए हिंदू धर्मावलंबियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में प्रचार प्रसार विभाग के कार्यकर्ता भी सक्रियता से जुड़े। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में 4.50 हजार सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। इस दौरान विभिन्न सेवा कार्यों से लोगों की लगातार सेवा की जा रही है। विहिप द्वारा अब तक 25 लाख से ज्यादा गोवंश को बचाया गया तो लाखों लोगों को धर्मांतरण से भी रोका गया है। कुछ विधर्मी लव जिहाद कर हिन्दू बहन, बेटियों को बर्बाद कर रहे थे। विहिप कार्यकर्ताओं के सक्रियता से ऐसी लाखों हिन्दू नव युवतियों को लव जिहाद से भी बचाया गया। प्रत्येक मंगलवार हमें मंदिरों में जट कर एक से संपर्क में रहना होगा। वर्तमान युवा पीढ़ी में शिक्षा के साथ सनातन संस्कार को भी शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि विहिप कार्यकर्ताओं को हिंदू, हिंदी और हिन्दुस्थान पर फोकस कर आगे बढ़ते जाना है। भारत को विश्वगुरु के शिखर तक पहुंचाने में हिन्दू समाज को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इस अवसर पर काशी प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख अश्वनी मिश्रा, प्रांत सह प्रमुख डॉ. लोकनाथ पांडेय, प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह, प्रांत सोशल मीडिया टीम की डॉ. श्रुति शर्मा, विभाग मंत्री कन्हैया सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी , विपुल पाठक, सुनील कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू, संजय रस्तोगी, गौरव सिंह, अजय द्विवेदी, अरविंद सारस्वत , अभिजीत , हरिताभ, सुनील शर्मा , राहुल मेहानी, अरुण जायसवाल, धर्मेंद्र पांडेय, संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजुद रहे।
विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक
वाघोली पुणे में लगा इंडियन आर्ट एंड क्राफ्ट उत्सव 2024
July 28, 2024
No Comments
मतदान कार्मिकों को कराई जा रही लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग
May 21, 2024
No Comments
वार्ड नंबर 9 में ऐतिहासिक पोखरे में नाली का पानी बह रहा है।
सो रहा विभाग और हो रही है धार्मिक स्थल की क्षति
October 3, 2024
No Comments