फरीदाबाद के NIT-5 में सिख समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु नानक जयंती

रिपोर्ट स्नेह शर्मा

फरीदाबाद के NIT-5 में सिख समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु नानक जयंती

फरीदाबाद के NIT-5 क्षेत्र में सिख समुदाय ने मंगलवार को गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार किया। गुरुद्वारे को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया गया। दिनभर गुरबाणी का पाठ चलता रहा, और उपस्थित संगत ने इसका आनंद लिया।

मुख्य कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए मानवता, सेवा और समानता के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जाति और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में शामिल एक श्रद्धालु ने बताया, “गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी उनके समय में थीं। उनकी शिक्षाएँ हमें सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”

इस आयोजन ने सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों को भी एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।

अली नगर मुगलचक के प्रमुख लिंक रोड पर 5 दिनों से भरा कमर तक पानी, स्कूली बच्चे परेशानअली नगर मुगलचक, जिला चंदौली, 7 अक्टूबर 2025 – जिले में जहाँ एक ओर नेतागण बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं अली नगर मुगलचक के वार्ड नंबर 3 और 9 को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर विगत 5 दिनों से कमर तक पानी भरा हुआ है। चकिया रोड (आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने) से मुगलचक पानी टंकी होते हुए जीटी रोड तक जाने वाली इस सड़क पर जलभराव से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर 2 सरकारी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल, 2 गौशाला, नगर पालिका का स्टोर रूम और एक पानी टंकी स्थित है। स्कूली बच्चों को जूते-मोजे उतारकर पानी में चलकर रोड पार करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे नगर के वासी नहीं हैं? क्या उन्होंने वोट नहीं दिया? क्या नगर चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी नहीं है?आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि क्या हर समस्या का समाधान केवल जन आंदोलन ही है? क्या चक्का जाम करने पर ही प्रशासन सुनवाई करेगा?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान की मांग की है।

हमारे आराध्य और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम
जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम
वर्षगांठ विक्रम संवत 2081, पौष शुक्ल द्वादशी (11
जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र के विजय विहार सोसाइटी मे सबने
मिलकर धूमधाम से मनाने जा रहे है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है