देव दीपावली पर देर रात तक चला गीत संगीत का कार्यक्रम चहनिया चन्दौली।

देव दीपावली पर देर रात तक चला गीत संगीत का कार्यक्रम
चहनिया चन्दौली।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बुद्धवार को देव दीपावली गंगा महोत्सव 2025की शाम को गंगा महाआरती व गोष्ठी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर देर रात तक चला। अन्य कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। बलुआ घाट पर बुद्धवार को शाम 4बजे से शुरू, देर रात तक चले गीत संगीत के कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने मां गंगा के निर्मली करण पर दर्जनों गीत प्रस्तुत किये। इस दौरान अरविन्द पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, रोहित तिवारी, योगेन्द्र मिश्रा आदि ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य पूर्व केन्द्रियमंत्री चन्दौली सांसद डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय मॉ के गंगा के चरणों में प्रमाण कर दीपदान करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा का निर्मलीकरण जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग व सहज होना होगा। कार्तिक मास में देव धरा पर आ जाते है और देवताओं की दीपावली कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। आज के दिन मॉ गंगा की आरती विशेष महत्व होता है। वही बटुकां द्वारा मा गंगा की भव्य आरती किया गया। दुसरी तरफ गायक कलाकारों द्वारा भक्तिमय गीत सुनाकर पूरे गंगा तराई क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। लोकगीत कलाकार अरविन्द तिवारी व शशीलाल द्वारा लोकगीत प्रस्तुत कर पूरी रात समा बाधा रहा। वही मां गंगा तट पर हजारे दीप जुग्नू की तरह टिमाते हुए चार चॉद लगा दिया माने जैसे लग रहा हो कि वाकई देव धरा पर उतर देव दीपावली का नजारा देख रहे हो। वही कार्यक्रम के दौरान हजरो लोगो की भीड़ उमड़ी रही। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी पूरे दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेराजेंद्र पांडे, शैलेंद्र पांडेय कवि अनिल सिंह, सर्वेश कुशवाहा देवेंद्र सिंह सुजीत जायसवाल जितेंद्र पांडे पनवारी पांडे अरुण जायसवाल कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडे ने किया।

एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (RSS) एकल विद्यालय के द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को स्थान : ग्राम सभा रमदतपुर के मिनी सचिवालय में आयोजित किया गया जिसमें- सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के (BHU), डॉ सच्चिदानंद जी (राष्ट्रीय सहमंत्री), डा0 सुनील कुमार, डा0 रत्ना गुप्ता, डा0 गजेंद्र प्रताप सिंह, डा0 अंकित कुमार,डा0 अंजलि डॉ0 रोमन आदि सहयोगी उपस्थित थे,शिवर का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्री रामचंद्र गुप्ता रामदत्तपुर के द्वारा किया गया संच प्रमुख- शिवकुमारसंच अध्यक्ष- संतोष जीएकल विद्यालय आचार्य – आरती देवी, नीरज देवी, ज्योति राय, इंदु कुमारी,आयोजन कर्ता- प्रिंस पाठक (जिला संयोजक बजरंग दल चंदौली)ग्राम समिति से – दयाशंकर भारती, अंकित कुमार, देवनाथ पांडे, मृत्युंजय बालमुकुंद ओमप्रकाश आदि जन उपस्थित थे,कार्यक्रम का उद्देश्य – एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मेडिकल कैंप जोकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संचालित किया जाता है, मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, जिसमें सामान्य रोगों के उपचार, जैसे कि बुखार, खांसी, डेंगू, मलेरिया, डायरिया, आदि से संबंधित एवं मातृ व शिशु देखभाल और स्वच्छता पर जोर दिया जा सके इसके साथ ही, यह फाउंडेशन निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करता है और ग्रामीण समुदायों को समग्र स्वास्थ्य और विकास के अवसर उपलब्ध कराता है।मेडिकल कैंप के विशिष्ट उद्देश्य:स्वास्थ्य शिक्षा:लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना।चिकित्सा सेवाएं:विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना, जिसमें मातृ एवं शिशु देखभाल शामिल है।सामान्य बीमारियों का उपचार:सामान्य रोगों के उपचार के लिए दवाइयाँ वितरित करना।पहुँच में सुधार:ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में सुधार करना, जहाँ पहले इन सेवाओं का अभाव होता था।निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य:निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और उपचारात्मक चिकित्सा दोनों पर ध्यान केंद्रित करना।

शारदीय नवरात्री आज से तैयारियां हुई पूर्ण
चहनिया चन्दौली।
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर क्षेत्र की समस्त देवी मन्दिर की साफ-सफाइ,र् रगाई-पुताई, झालर-बत्ती इत्यादि कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राम जानकी मन्दिर रमौली, मां खखरा मन्दिर मटियरा, मॉ बंग्ला भगवती मन्दिर तारगॉव अजगरा, मॉ महरौड़ी देवी मन्दिर कांवर मॉं दुर्गा मन्दिर रामपुर प्रभुपुर बाबा कीनाराम धाम रामगढ़, हनुमानगढ़ी मन्दिर भलेहटा में श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर की साफ-सफाई रगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर आर्कषक विद्युत झालरां से सजाया गया है और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अखण्ड रामयण पाठ, रामनाम का सकीर्तन इत्यादि का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। साफ-सफाई, रगाई-पुताई को लेकर बिगत एक सप्ताह पहले से मन्दिर के पुजारी या समितियां लगी हुई थी। जो पूर्ण कर लिया गया है। वही इंस संबंध में बनारसी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नवरात्री 10दिनो की होगी और अनवरत पूजा पाठ किया जायेगा।