ज्ञान, प्रतिभा और संस्कार का संगम बना GK ग्रैंड प्रतियोगिता परिणाम

ज्ञान, प्रतिभा और संस्कार का संगम बना GK ग्रैंड प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राम लक्ष्मी पैलेस में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को
Indian Genious Search Foundation
द्वारा आयोजित GK ग्रैंड प्रतियोगिता ने शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के मेधावी बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और अपनी बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खुशी और गर्व से खिल उठे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक Ramesh Jaiswal जी रहे। विधायक जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना, आत्मविश्वास और ज्ञान-वृद्धि का सशक्त माध्यम हैं।” उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर संचालन की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संपूर्ण आयोजन अनुशासित, गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

— मानवाधिकार न्यूज़

जाम में घंटो फसी रही जनता – महाराष्ट्र
खराड़ी से वागोली के बीच रोड पर लगा भयंकर जाम, गणपति विसर्जन में लगा था जाम ,देर से आई प्रशासन भी नही हटा पाई जाम।
जनता बेहाल और विसर्जन की भीड़ सम्हले नही सम्हल रही थी।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा प्रसंग सुनकर भक्त हुए निहाल चहनियां चन्दौली क्षेत्र के पक्खोपुर गांव में श्री त्रिदण्डी स्वामी के शिष्य सुन्दरदास यति जी महराज ने अपने मुखार विन्दु से भगवान विष्णु के अवतारों, विशेष रूप से भगवान कृष्ण की लीलाओं और भक्ति योग का वर्णन किया। स्वामी जी ने बताया कि जब-जब धरा पर पाप का बोझ बढ़ जाता है तब-तब भगवान को किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पापियो का ाश कर आमजन को मुक्ति दिलाना है। जब कंस का पाप चरमोकर्ष पर पहुच गया तब नाथ नारायण ने श्रीकृष्ण रूप में जन्म लेकर कंस का अंत करके मथुरा का उद्धार किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कथा का प्रसंग सुनकर भक्त निहाल हो गये। इस दौरान जिउत बन्धन यदव, राजेश सिंह, प्रभाकर सिंह, निरज पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, दीपक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अशोक, सारनाथ, प्रेमकुमार सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे – चाहनिया चंदौली

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।