REBORN TRUST (रिबॉर्न ट्रस्ट) की पदयात्रा और गंगा पूजन का शानदार आयोजन
: चंदौली जिले में सुख-शांति व नशा मुक्ति का संकल्प लेकर पैदल यात्रा कर की गंगा माता से पूजा अर्चना डी डी यू (मुगलसराय), चंदौली | 25 दिसंबर 2025
चंदौली जिले की सुख-शांति, समृद्धि और युवा पीढ़ी की नशा मुक्ति के लिए REBORN TRUST (रिबॉर्न ट्रस्ट) ने 25 दिसंबर को मुगलसराय से राजघाट गंगा तट तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी पदयात्रा और गंगा पूजन का सफल आयोजन किया। इस नेक पहल में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जो सामाजिक सद्भाव और नशामुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध दिखे।पदयात्रा का शुभारंभ माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष गुप्ता जी द्वारा सतनाम सिंह सोशल ऐक्टिविस्ट के साथ. लाल बहादुर शास्त्री पार्क (अलीनगर पुल के पास) में लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद विधायक श्री रमेश जायसवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।यात्रा में समाजसेवी श्री संतोष गुप्ता जी, श्रीमती बिनीता अग्रहरि जी, श्री मनोज कुमार (इंग्लिश एक्सप्रेस), श्री कुमार नन्द जी, श्री विक्की जुनेजा जी, श्री धनंजय सिंह, श्री मनीष कुमार, श्री रॉय सर, शालिनी शर्मा जी, बजरंगी भाई, संजय कनौजिया जी, नितिन गुप्ता जी सहित अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल रहीं। नगर की चेयरमैन सोनू किन्नर जी ने भी यात्रा में शिरकत कर कुछ दूरी तक साथ चलते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया, उनके साथ चेयरमैन प्रतिनिधि शमशाद भाई भी थे। REBORN TRUST के वॉलंटियर्स ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।REBORN TRUST के वॉलंटियर्स ने इस पदयात्रा में जी-तोड़ मेहनत की और टीम का कदम-से-कदम साथ निभाया। प्रमुख नामों में नीतेश जैस, प्रिया जैस, तनवीर अंसारी, आशुतोष सिंह, विष्णु जैस, रवनीत सिंह, अफजल अंसारी, पूनम वर्मा, विकास यादव, सूरज जी, अमनदीप सिंह, अल्का जी, हयात अंसारी, योगेन्द्र यादव (अल्लू), अमन जेस आदि शामिल रहे।पदयात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह समाजसेवी जे.पी. सिंह जी, डॉ. ओ.पी. सिंह जी, श्री लाल बहादुर जी और श्री अनिल गुप्ता (गुड्डू भैया) जी ने चाय-पानी की व्यवस्था कर सभी का सम्मान किया। REBORN TRUST की टीम ने अंगवस्त्र भेंट कर सबका अभिनंदन किया। गंगा तट पर गंगा पूजन, आरती करने के बाद इस पदयात्रा का सफल समापन हुआ, समापन के बाद सूरज जी, अल्का जी, पूनम जी, विकास यादव और अमनदीप सिंह ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की।
सतनाम सिंह, सोशल ऐक्टिविस्ट एवं REBORN TRUST के संस्थापक ने कहा, “हमारी टीम नई और छोटी है, लेकिन हौसले बुलंद हैं। नशा मुक्ति,सामाजिक सद्भाव, ब्लड कैम्प, निःशुल्क मेडिकल कैम्प, वृक्षारोपण, और समय अनुसार समाज को जिस भी चीज की जरूरत होगी जिस विषय पर जरूरत होगी उस पर काम करते हुए समाज सेवा के इस अभियान से हम सफलता की बुलंदियों तक पहुंचेंगे।






