विजय नगर कॉलोनी में विधायक रमेश जायसवाल का दौरा, सड़क निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये की घोषणा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली)।

दिनांक 2 जनवरी 2026 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिला चंदौली स्थित विजय नगर कॉलोनी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राधे श्याम जी की अध्यक्षता में मनोज चौहान के निवास स्थान पर संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के माननीय विधायक रमेश जायसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, वार्ड नंबर 1 के सभासद पारस यादव, काली महाल के सभासद नितिन गुप्ता सहित के.के. सिंह, दिनेश मास्टर, छक्कु पासवान, संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना जी, मनोज चौहान एवं मोहल्ले की कई महिलाएं भी मौजूद रहीं।
बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विजय नगर कॉलोनी की सड़क संबंधी समस्याओं को विधायक जी के समक्ष रखा। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक रमेश जायसवाल जी ने विजय नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 30 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
विधायक जी की इस घोषणा से कॉलोनीवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।
रिपोर्ट : राहुल मेहानी
— मानवाधिकार न्यूज़





