विजय नगर कॉलोनी में विधायक रमेश जायसवाल का दौरा, सड़क निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये की घोषणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली)

विजय नगर कॉलोनी में विधायक रमेश जायसवाल का दौरा, सड़क निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये की घोषणा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली)।
दिनांक 2 जनवरी 2026 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, जिला चंदौली स्थित विजय नगर कॉलोनी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राधे श्याम जी की अध्यक्षता में मनोज चौहान के निवास स्थान पर संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के माननीय विधायक रमेश जायसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, वार्ड नंबर 1 के सभासद पारस यादव, काली महाल के सभासद नितिन गुप्ता सहित के.के. सिंह, दिनेश मास्टर, छक्कु पासवान, संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना जी, मनोज चौहान एवं मोहल्ले की कई महिलाएं भी मौजूद रहीं।
बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विजय नगर कॉलोनी की सड़क संबंधी समस्याओं को विधायक जी के समक्ष रखा। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक रमेश जायसवाल जी ने विजय नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 30 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
विधायक जी की इस घोषणा से कॉलोनीवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही सड़क की समस्या से निजात मिलेगी।
रिपोर्ट : राहुल मेहानी
— मानवाधिकार न्यूज़

प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने़ लगाई आस्था की डुबकीचहनिया चन्दौली।क्षेत्र के मां भागीरथी के पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट पर प्रबोधिनी एकादशी के पावन पर्व पर हजारां श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिर पूजा पाठ कर याचक ओर भिक्षुओं का दानपुन्य कर यश के भागी बने। इसी क्रम में क्षेत्र के महुआरी, कांवर, महुअरकलां, पूरा विजयी, तिरगावां, टाण्डाकलां, सैफपुर, नादी-निधौरा समस्त गंगा तटीय गावों के घाटो पर भारी भीड़ उमड़ी रही।शनिवार की अलसुबह ही हजरो श्रद्धालुओं की भीड़ बलुआ घाट पर पहुचने लगी और देखते ही देखते मेले जैसे रूवरूप लेते हुए भारी भीड़ के रूप में तब्दील हो गयी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु अपने योग चर्तुमासा निद्रा से जागते हैं इसी कारण इसे देव उठान या देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मॉ तुलसी का विवाह भी श्री हरि नारायण से सम्पन्न कराया जाता है। उसी मान्यता के अनुसार समस्त जगत में मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाते है। वही सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक विनोद सिंह, महिला कांस्टेबल कौशल्या देवी, चिंता देवी, राजेश कुमार, सरोज देवेंद्र प्रताप यादव के साथ गोताखोरों की टीम भी नाव से गंगा में निगरानी करती रही।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।