मुगलसराय निवासी अजय गुप्ता जी द्वारा दिन प्रतिदिन किया गया निस्वार्थ सामाजिक कार्य

दिनांक 13 गुरुवार को भीषण गर्मी को देखते हुए अजय गुप्ता ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी, बिस्कुट का किया वितरण।
आज दिनांक 14 शुक्रवार को बुजुर्ग माताओ को र्भोजन अपने हाथो से खिलाया । अजय गुप्ता के द्वारा जी टी रोड रिक्सा स्टैंड के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा,पानी, बिस्कुट वितरण किया गया। इस दौरान कुल 20 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह जी ने अजय गुप्ता की इस पहल की सहयोग किया की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की अजय गुप्ता खाना बाट कर दिन प्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करते रहे हम सब इनके साथ है उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस दौरान अजय गुप्ता के ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,मौजूद रहे।

संवाददाता -: मनीष गुप्ता

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

चोरो ने उड़ाया पीकप वाहन स्वामी हलकानचहनिया चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सिंगहा गाव निवासी छविशंकर सोनकर पुत्र बेचन उनका ड्राइवर पीकप लेकर केला लाने के लिए बाराबंकी जा रह था कि गौरा शंकरपुर नई राजभर बस्ती के पास वह लघुशंका करने के रूका कि उसी दौरान चोरों ने पीकप लेकर फरार हो गया। वही पिड़ित ने इसकी लिखित सूचना चौबेपुर थाने में दर्ज कराकर पीकप खेजवाए जने की गुहार लगाया।जानकारी के अनुसार छविशंकर की पीकप यूपी 65एटी 8016लेकर ड्राइवर तहसीलदार सिंह यादव बाराबंकी से केला लाने के लिए जा रहा था कि इसी दौरान गौरा शंकरपुर नई राजभर बस्ती के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा पीकप को लूट कर फरार हो गये। वही ड्राइवर ने इसकी सूचना तत्काल वाहन स्वामी को दी। जिस पर बाहन स्वामी द्वारा चौबेपुर थाने में पहॅुचकर तहरीर दर्ज करायी। वही छविशंकर पीकप चलवाकर अपना जीविकोपार्जन करता था।