लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ओपन ग्रुप में दिनांक 07/07/2024 को जिला रैली और कब बुलबुल उत्सव का प्रमाण पत्र जिला संगठन आयुक्त के द्वारा वितरण किया गया।
जिला संगठन जी का कहना कहना है कि वह हर बच्चों पर पूरा ध्यान देंगे और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देंगे और आगे बढ़ाने में हर कदम पर उनके साथ देंगे।
अगला बड़ा कार्यक्रम 15 अगस्त को रखा गया है जिसमें कब बुलबुल सभी बच्चे भाग लेंगे और इस कार्यक्रम की तैयारी आज से प्रारंभ की जाएगी।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम किस प्रकार है..
1.राघव मेहानी
2.रिशव शर्मा
3.राकेश राशन
4.मनीष कुमार
5 सनी शर्मा
6 प्रियांशु कुमार

तमन्चे व नकदी संग चोर गिरफ्तारचहनिया चन्दौलीबलुआ पुलिस ने चंकिग के दौरान शनिवार को नाथूपुर तिराहा से अन्तर जनपदीय शातिर चोर रोहन निषाद पुत्र दिनेश निवासी पूरा गनेश, थाना बलुआ को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक फायरशुदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त 11,400रूपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों भोला निषाद, आकाश निषाद, महेश निषाद व ईश्वरचंद्र निषाद के साथ मिलकर बलुआ क्षेत्र सहित जनपद के कई हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गांव के अजय केवट व लोरिक गुप्ता के घरों में चोरी की थी और चोरी का सामान राहगीरों व कबाड़ियों को औने-पौने दामों में बेच दिया। इसके अलावा जुलाई माह में उसने थाना धीना क्षेत्र के बैरिक कला गांव में एक घर से गहने और 5000रूपये नकद चुराए थे। अगस्त माह में अपने साथी आकाश निषाद के साथ थाना अलीनगर क्षेत्र के बसनी गांव स्थित शिवमंदिर से चांदी के आभूषण व घंटे चोरी किए थे। उसने मसौनी गांव के काली माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया। रोहन ने बताया कि चोरी की घटनाओं के दौरान वह आत्मरक्षा हेतु तमंचा अपने पास रखता था। पुलिस ने बरामद असलहे के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और अन्य मामलों में जांच तेज कर दी है।

कई सालों से बॉलीवुड के शान जाने माने गोवर्धन असरानी अपने कई किरदारों में हम सब को हंसाते थे आज हम सब के बीच नहीं रहे हम सब उनकी आत्मा को शांति के लिए प्राथना करते हे भगवान उन्हें चारणो में स्थान दे ॐ शांति