मुगलसराय – श्री साई ऑटोमोबाइल्स (साई रॉयल एनफील्ड) अलीनगर में रविवार को रॉयल एनफील्ड क्लासिक -350 मोटरसाइकिल नए लुक और कलर में लांच की गई।

मुगलसराय – श्री साई ऑटोमोबाइल्स (साई रॉयल एनफील्ड) अलीनगर में रविवार को रॉयल एनफील्ड क्लासिक -350 मोटरसाइकिल नए लुक और कलर में लांच की गई। शोरूम के ओनर प्रताप नारायण सिंह और अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने लांचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रबंधक इकरार अली, अमित, सोनू, छोटू, विवेक सिंह, नादिर समेत ग्राहक और स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
अमित जी का कहना है की यह मॉडल नया आया है और बहुत ही शानदार है , इस बुलेट का रंग रूप बहुत अलग है, अमित जी अपने मित्र अमर (मोनू) जयसवाल और चकरू यादव के साथ वहा थे और इन सबको इस नई बुलेट की अच्छाई बताने का काम भी किया और इनका कहना है कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट बहुत ही टिकाऊ और अच्छी है।

रिपोर्टर – राहुल मेहानी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ओम नगर वार्ड नंबर 9 में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हुए और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

दिनांक 23.9.24 को मानवाधिकार न्यूज़ के राष्ट्र अध्यक्ष संजय जी के पुत्र सक्षम का जन्मदिन था, और इस उपलक्ष में उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाना एवं मिठाई बांटने का काम किया गया, अध्यक्ष जी का कहना है की जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ बच्चों को यह भी संस्कार दिए जाने चाहिए।

डीडीयू नगर 6 लेन के लिए धरना मामला….
हाथो में तिरंगा लिए जीटीरोड पर उतरा जनसैलाब।

4 लेन के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन।

पत्रक देकर अधिकारियों को कराया मांगो से अवगत।

भारी पुलिस बल मौके पर,रोकने के बावजूद नही रुके लोग।

Skip to content