मुगलसराय – श्री साई ऑटोमोबाइल्स (साई रॉयल एनफील्ड) अलीनगर में रविवार को रॉयल एनफील्ड क्लासिक -350 मोटरसाइकिल नए लुक और कलर में लांच की गई। शोरूम के ओनर प्रताप नारायण सिंह और अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने लांचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रबंधक इकरार अली, अमित, सोनू, छोटू, विवेक सिंह, नादिर समेत ग्राहक और स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
अमित जी का कहना है की यह मॉडल नया आया है और बहुत ही शानदार है , इस बुलेट का रंग रूप बहुत अलग है, अमित जी अपने मित्र अमर (मोनू) जयसवाल और चकरू यादव के साथ वहा थे और इन सबको इस नई बुलेट की अच्छाई बताने का काम भी किया और इनका कहना है कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट बहुत ही टिकाऊ और अच्छी है।
मुगलसराय – श्री साई ऑटोमोबाइल्स (साई रॉयल एनफील्ड) अलीनगर में रविवार को रॉयल एनफील्ड क्लासिक -350 मोटरसाइकिल नए लुक और कलर में लांच की गई।
मानवाधिकार न्यूज -: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न।
December 16, 2023
No Comments
उत्तर प्रदेश- सीएम योगी आदित्यनाथ
November 19, 2023
No Comments