जनपद चंदौली स्तरीय पल्स पोलियो जागरूकता अभियान रैली को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद स्तरीय पल्स पोलियो जागरूकता अभियान रैली को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

5 साल तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक दिलाना जरूरी

चंदौली 13 दिसम्बर 2025- जन जागरुकता के दृष्टिगत जनपद स्तरीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर चंदौली से जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली सदर ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली से कचहरी होते हुए वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली तक एक रैली यथार्थ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट, झांसी, चन्दौली के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गयी।

जनपद को पोलियो मुक्त रखने हेतु 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप एक साथ 14 दिसम्बर, 2025 को पिलायी जायेगी। इस क्रम में जनपद में कुल 307618 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जानी है। इसके लिए पोलियो रविवार के अवसर पर कुल 976 बूथ के साथ 38 ट्रान्जिट एवं 18 मोबाइल टीमें बनायी गयी है। बूथ दिवस के बाद सोमवार से शुक्रवार तक 616 घर-घर टीमों द्वारा दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर रैली में छात्र छात्राओं के साथ-साथ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० गुलाब वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० ए०के० दूबे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश सिंह एवं कोल्ड चेन हैण्डलर सन्तोष सिंह के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं डब्लू. एच.ओ., यूनिसेफ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रभारी हीरालाल मनीष कुमार रामजतन प्रजापति, संतोष सिंह, किशन कुमार, यू.एन.डी.पी. के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डा० गुलाब वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम् बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। मुख्य रुप से ऐसे क्षेत्र जहाँ पर प्रतिरोधी परिवार हैं वहाँ विशेष प्रयास कर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य टीमों द्वारा किया जायेगा। जिसमें नियामताबाद ब्लाक के अन्तर्गत दुलहीपुर, रेमा, नई बस्ती इत्यादि शामिल हैं। साथ ही प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों / ग्राम प्रधान का सहयोग लेने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० अमित दूबे द्वारा बताया गया कि बूथों की सक्रियता सम्बन्धी आंकलन हेतु जनपद स्तर के अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डब्लू०एच०ओ०, यूनिसेफ एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जायेगा। अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। अभियान में बायोवैलेन्ट वैक्सीन का प्रयोग किया जाना है। अभियान की तैयारी हेतु समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। अभियान के पूर्व समस्त सम्बन्धित कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा चुका है। जिसमें सभी को प्रेरित किया गया है कि बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाये। जनपद एवं ब्लाक स्तर पर पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है जो बूथ एवं घर-घर पोलियो टीकाकरण के दौरान अभियान का गहन पर्यवेक्षण करते हुए प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सायंकालीन फीडबैक बैठक में अपनी आख्या प्रस्तुत करेगें।

डीडीयू नगर चंदौली । आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर जीटी रोड रोड पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढदी कलाकार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुगलसराय के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल जी, सीएमओ ऑफिस से पधारे भैया लाल पटेल जी, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी जी, शहर कोतवाल गगन राज सिंह, व आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी पीके रावत जी मौजूद रहे। साथ ही मेटीज हॉस्पिटल, एवं पूर्वांचल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही जांच की गई । इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं संरक्षकों तथा चढदीकला कार सेवा संस्था के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट भेंट किया गया। ब्लड कैंप में 44 महिला पुरुष रक्तदाताओं ने रक्त देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों में सभासद आरती यादव सहित समाज की महिलाओं ने भी रक्त देखकर अपना योगदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे मौजूद रहे, पिता संस्था के चंद्रभूषण मिश्रा जी रिबॉर्न ट्रस्ट के अध्यक्ष सतनाम सिंह भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी संरक्षक एवं प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सुरेंद्र सिंह लवली, रामेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, करमजीत सिंह मिंटू, सतपाल सिंह सूरी, गुलशन अरोड़ा, विकी जुनेजा, के साथ ही चढ़दी कलाकार सेवा संस्था के अध्यक्ष केडी सिंह महासचिव मनमीत सिंह राजन सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

प्रभु श्रीराम की बारात का मंचन देख दर्शक हुए गदगद चहनिया चन्दौली। क्षेत्र स्थित कल्यानपुर सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला मंचन के चौथे दिन बृहस्पतिवार रात में शुरुआत में प्रभु श्रीराम की आरती के साथ शुभारम्भ किया गया। धनुष टूटते ही राजा जनक के राजपुरोहित शतानंद जी क आदेशानुसार अयोध्या में खबर भेजवाया गया और वहा से बारात सज-धजकर मिथिला के रवाना हो गई। बारात में दर्जनों घोड़ा, हाथी, ऊट, कई जोड़ बैण्ड बाजा के साथ हजारों बाराती बारात की शोभ बढ़ा रहे थे। जो आक्रषण का केन्द्र बना रहा।गांव वासियों ने जगह-जगह पुष्प की वर्षा व आरती करते नजर आये। बारात में कई झांकियां आक्रषण का केन्द्र बनी रही। भगवान शिव और उनकी गणों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। बारात पूरे गांव का भ्रमण कर रामलीला स्थल पर पहुचा जहा चारो ओर रीराम के जयकारे व हर-हर महादेव गगनभेदी नारे से गुजांयमान रहा। तत्पश्चात लोगों में महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अवधेश चौबे व्यास, अरुण कुमार, जयप्रकाश चौबे, मारकंडे पांडे, अशोक कुमार, घनश्याम सिंह, शमशेर सिंह, अजय चौबे, मनोज चौबे, प्रमोद चौबे, राकेश चौबे, केसर यादव, बबलू यादव, अनुज चौबे, त्रिलोक, टुनटुन, हिमांशु, इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय सिक्ख समाज संगत और चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सिक्ख धर्म के संस्थापक पहले गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में उनके दिखाये रास्तों पर चलने का प्रयास करते हुए जरूरतमंद लोगों की बस्तियों में जाकर आने वाली सर्दी से बचाव के लिए वहां के बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटने की सेवा की गई