पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल।

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल।
दीन दयाल इस्थित आर. एस.फिटनेस जिम में मेहनत करते हुए दो युवाओं ने पावर लिफ्टिंग चैंपेनशिप में जीत हासिल की है।
एक ‘ शुभांकर कुंडू पुत्र सुशील कुमार कुंडू निवासी पटेल नगर’ ने बेंच प्रेस में 140 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
दूसरी तरफ दीन दयाल में आर पी एफ कॉलोनी के निवासी ‘ अमन कुमार पुत्र स्व० सुरेश’ ने 90 किलो वजन उठा कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।
आर. एस.फिटनेस के कोच मोहम्मद राजा जी ने इन दोनों युवाओं को पूरा प्रशिक्षण दिया और कहा कि जो मेहनत करेगा उसको सफलता जरूर मिलेगी, शुभांकर और अमन का पूरा सहयोग जिम की टीम ने मिल कर किया जिसमे शुभम ,अंश,अमन,अभिषेक,और लालू थे ।
युवाओं की जीतने की खुशी सुनते ही जिम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जिम में उपस्थित सभी लोगो को प्रोत्साहन मिला और आगे के लिए मेहनत करने के लिए कोच मोहम्मद राजा जी ने भी सबको प्रोत्साहन दिया।

संवाददाता – राहुल मेहानी

???? धपरी (धरमपुर) में प्रकट हुआ शिवलिंग – इतिहास सुधार का अवसर ???? दिनांक 31 जुलाई 2025

चंदौली।
नियामताबाद ब्लॉक के धपरी गांव, जिसका प्राचीन नाम धरमपुर है, में खुदाई के दौरान प्रकट हुए भोलेनाथ जी के शिवलिंग को विश्व हिंदू परिषद ने इतिहास की पूर्व में हुई गलतियों को सुधारने का एक स्वर्णिम अवसर बताया है।

विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि यह घटना केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना का भी अवसर है। इसी सुधार की प्रक्रिया को गति देने हेतु संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिले और पत्रक सौंपा।

परिषद ने मांग की कि इस स्थान की पुरातत्व विभाग से जांच कराई जाए तथा ग्राम सभा की बंजर भूमि, जो कि परी माता मंदिर एवं ब्रह्म बाबा मंदिर का स्थान है, पर अवैध रूप से निर्मित इमामबाड़ा को तत्काल ध्वस्त कराया जाए। परिषद का कहना है कि यहां प्राप्त प्राचीन मूर्तियां और अवशेष स्पष्ट प्रमाण हैं कि इस स्थल पर पूर्व में एक विशाल मंदिर विद्यमान था।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी—
जिला मंत्री शशि मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नीना वैश, जिला कोषाध्यक्ष योगेश अभी, जिला संपर्क प्रमुख रामअवतार तिवारी  जिला मातृशक्ति प्रमुख आराधना गुप्ता,  नगर अध्यक्ष संजय सिंह, नगर उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, नगर मंत्री रंजीत योगी, नगर संयोजक बजरंग दल शुभम जायसवाल, सह नगर मंत्री आलोक जायसवाल उपस्थित रहे।

— संजय रस्तोगी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद, चंदौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर – चंदौली

???? जय श्री राम ????

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर निकली कलश शोभायात्राचंदौली ताराजीवनपुर के सहरोई गांव में रविवार को श्री हनुमान जयंती की भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर से सहरोई दानके पूरा, टड़िया, सैदपुरवा होते हुए मां गंगा तट पर कैली घाट तक गई। वहां से जल भरान पूजन अर्चन कर श्री हनुमान मंदिर स्थान पर आकर शोभा यात्रा संपन्न हुआ कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता निभाई। इस शोभा यात्रा में बैण्ड बाजो की धुन व जय श्री राम के जयकारों के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम आयोजक राहुल मिश्रा ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सप्त दिवसी श्री राम कथा का आयोजन 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर शाम 6:00 से हरि इच्छा तक चलता रहेगा 19 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं नवयुवक मंगल दल ग्राम सभा सहरोई के सहयोग के साथ नामवर मिश्रा, रामनिवास मिश्रा उमेश, ओम प्रकाश, हर्गेन भूतपूर्व प्रधान ,सिंटू प्रधान,अमित,महानंद, कृष्ण लाल, रोहित, शिशु,रमेश, दिनेश व श्रद्धालू उपस्थित रहे।