मानवाधिकार न्यूज़ -: महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

रिपोर्ट – शिखा पाठक

मानवाधिकार न्यूज़ -: महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड


महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर आयोजन किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ छठ माई की पूजा की। इस अवसर पर घाट की विशेष सजावट की गई और सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए।
सुबह और शाम को भक्तों ने उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पूजा स्थल पर रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग और विशेष प्रसाद ‘ठेकुआ’ का वितरण मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


पूजा में शामिल महिलाओं ने पारंपरिक व्रत रखा और सूर्य भगवान से परिवार की खुशहाली की कामना की। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी व्रतधारी महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति ने माहौल को बेहद उत्सवमय बना दिया। प्रसाद में ठेकुआ और फल वितरित किए गए, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।
सोसाइटी के निवासियो ने बताया कि यह पर्व हमारे सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे हर साल और भी भव्यता के साथ मनाने का प्रयास रहेगा।

“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!”विकास गुप्ता, राहुल चौहान और सोनी राय — इन तीनों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।हम आपके इस पुण्य कार्य को नमन करते हैं।

फर्मासिंस्ट न रहने से मरीज रहे हलकानचहनिया चन्दौली।चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत संचालित होने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कभी डाक्टर तो कभी फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहते है। जिससे मरीजों को दवा व उपचार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बुद्धवार की दोपहर स्वस्थ्य केन्द्र के आस-पास के जब ग्रामीण इलाज के लिए पहुचे तो डाक्टर ने दवा का लिख दिया लेकिन फार्मसिस्ट के न रहने के कारण घंटां मरीजों को इंतजार करना पड़ा। जब डाक्टर मरीजों को चेक कर लिया उसके उपरान्त उन्ही के द्वारा प्रत्येक मरीजों को दवा आदि का वितरण किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त है। वही अति प्राथमिक स्वास्थ्य दरियापुर केन्द्र प्रभारी आदिति सिंह ने बताया कि फार्मसिस्ट द्वारा मुझे कोई जानकारी नही दी गयी है कि किन कारणे से लापता है। वही बनारसी सिंह, रामदयाल सिंह, भोला राय, मुन्ना सोनकर, रमानन्द यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि फर्मासिस्ट हमेशा गायब रहता है।