मानवाधिकार न्यूज़ -: महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

रिपोर्ट – शिखा पाठक

मानवाधिकार न्यूज़ -: महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड


महाराष्ट्र पुणे के विजय विहार की मेमोरियल एरिया में छठ पूजा का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर आयोजन किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ छठ माई की पूजा की। इस अवसर पर घाट की विशेष सजावट की गई और सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए।
सुबह और शाम को भक्तों ने उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पूजा स्थल पर रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग और विशेष प्रसाद ‘ठेकुआ’ का वितरण मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


पूजा में शामिल महिलाओं ने पारंपरिक व्रत रखा और सूर्य भगवान से परिवार की खुशहाली की कामना की। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी व्रतधारी महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति ने माहौल को बेहद उत्सवमय बना दिया। प्रसाद में ठेकुआ और फल वितरित किए गए, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।
सोसाइटी के निवासियो ने बताया कि यह पर्व हमारे सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे हर साल और भी भव्यता के साथ मनाने का प्रयास रहेगा।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा प्रसंग सुनकर भक्त हुए निहाल चहनियां चन्दौली क्षेत्र के पक्खोपुर गांव में श्री त्रिदण्डी स्वामी के शिष्य सुन्दरदास यति जी महराज ने अपने मुखार विन्दु से भगवान विष्णु के अवतारों, विशेष रूप से भगवान कृष्ण की लीलाओं और भक्ति योग का वर्णन किया। स्वामी जी ने बताया कि जब-जब धरा पर पाप का बोझ बढ़ जाता है तब-तब भगवान को किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पापियो का ाश कर आमजन को मुक्ति दिलाना है। जब कंस का पाप चरमोकर्ष पर पहुच गया तब नाथ नारायण ने श्रीकृष्ण रूप में जन्म लेकर कंस का अंत करके मथुरा का उद्धार किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कथा का प्रसंग सुनकर भक्त निहाल हो गये। इस दौरान जिउत बन्धन यदव, राजेश सिंह, प्रभाकर सिंह, निरज पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, दीपक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अशोक, सारनाथ, प्रेमकुमार सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे – चाहनिया चंदौली

अली नगर मुगलचक के प्रमुख लिंक रोड पर 5 दिनों से भरा कमर तक पानी, स्कूली बच्चे परेशानअली नगर मुगलचक, जिला चंदौली, 7 अक्टूबर 2025 – जिले में जहाँ एक ओर नेतागण बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं अली नगर मुगलचक के वार्ड नंबर 3 और 9 को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर विगत 5 दिनों से कमर तक पानी भरा हुआ है। चकिया रोड (आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने) से मुगलचक पानी टंकी होते हुए जीटी रोड तक जाने वाली इस सड़क पर जलभराव से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर 2 सरकारी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल, 2 गौशाला, नगर पालिका का स्टोर रूम और एक पानी टंकी स्थित है। स्कूली बच्चों को जूते-मोजे उतारकर पानी में चलकर रोड पार करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे नगर के वासी नहीं हैं? क्या उन्होंने वोट नहीं दिया? क्या नगर चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी नहीं है?आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि क्या हर समस्या का समाधान केवल जन आंदोलन ही है? क्या चक्का जाम करने पर ही प्रशासन सुनवाई करेगा?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान की मांग की है।