शराब ठेके के विरोध में नगरवासियों का प्रदर्शन, CO ने दिया आश्वासन

शराब ठेके के विरोध में नगरवासियों का प्रदर्शन, CO ने दिया आश्वासन

रावत बस्ती वार्ड नंबर 2 में स्थित शराब ठेके के विरोध में नगरवासियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने ठेके को वहां से हटाने की मांग की, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही CO साहब मौके पर पहुंचे और लोगों की बात सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। नगरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठेका हटाने की मांग की है।

रिपोर्ट किशन (ब्यूरो चीफ मुगलसराय)
रिपोर्ट किशन (ब्यूरो चीफ मुगलसराय)

मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब के परिवहन व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान बसौली नगर के पास से एक स्कार्पियो वाहन में से बोरीयो में रखे(कुल 54 किलो 580 ग्राम)अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दिनाँक 15.12.2024 को थाना नौगढ पुलिस द्वारा मझगायी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे।