नासूर बनती जा रही चहनियां में जाम की समस्याचहनिया चन्दौलींशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी चहनियॉ बाजार में अतिक्रमण व सड़कां पर ठेला, खोमचा व टेम्पों चालकां की मनमानी तथा सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से प्रायः जाम व झाम की समस्या का दंश झेलना पड़ रहा है। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी चहनियॉ वाया बलुआ मार्ग शिवमन्दिर के पास अबैध टेम्पों स्टैण्ड में लगी टेम्पुओ की लम्बी कतार तथा कस्बा से सैदपुर मार्ग पर टेम्पों व वाहनों को आड़े तिरछे खड़ा कर देने से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कभी-कभी तो सवारियों के बैठाने को लेकर बाद-विवाद व लड़ाई झगड़ा की नौबत आ जाती है। बावजूद भी स्थानीय पुलिस पिकेट पर न रहकर चाय-पान की दुकानों पर आराम फरमाते दिखे जाते है। वही लोगों ने दबी जुबान बताया कि अबैध टेम्पों स्टैण्ड के कारण आयेदिन जाम लगता जो स्टैण्ड पुलिस प्रशसन के संरक्षण फलता-फूलता रहता है। वही लोगों ने शासन प्रशासन से यथाशीघ्र बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है।

“मानवता की मिसाल: जरूरतमंद अज्ञात शव का हुआ अंतिम संस्कार”
October 18, 2024
No Comments

पंचायत भवन हुआ जर्जर ग्रामीण हलकान
चहनियां चन्दौली
November 12, 2025
No Comments
यूपी पर 72 घंटे भारी; चक्रवाती तूफान ‘यागी’ मचाएगा हाहाकार, 17 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 30 में गिरेगी बिजली
September 16, 2024
No Comments

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारिता हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी आयोजन
December 1, 2025
No Comments


