गोलाम्बर न होने से आये दिन हो रही दुर्घटनाएं चहनिया चन्दौली।

गोलाम्बर न होने से आये दिन हो रही दुर्घटनाएं
चहनिया चन्दौली।
क्षेत्र के चहनिया कस्बा स्थित चौराहे पर गोलाम्बर न होने से आये दिन वाहन दुर्घटनाआें की होड़ लग गयी है। बिगत तीन दिन के अन्दर चार दुर्घटनाएं घटित हो जिसमें तीन की मौत हो गयी दो व्यक्ति जीवन व मौत से जूझ रहे है। मथेला पुल से लेकर तिरगांवा तक आये दिन दुर्घटनाए घटित हो रही जिसमें कई लोग अपनी जान गवा बैठे तो कई लोग जीवन व मौत से जूझ रहे है। जबकि चहनिया चौराहे पर आये दिन सायकिल, मोटर सायकिल आटो व चार पहिया वाहन लड़ते-भिड़ते रहते कुछ लोग तो आपसी सामजस्य बनाकर बड़ी घटना होने से बचाते रहते है। वही क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन सहित पीडब्लूडी विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए चौराहे पर गोलाम्बर बनवाये जाने की मांग की ताकि दुर्घटनाओं से लोगे को बचाया जा सके। समाजसेवी धु्रुव कुमार मिश्र उर्फ प्रिन्स का कहना है कि सड़क फोरलेन बन जाने के बाद इस चौराहे का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया यह चौराहा पूरे जनपद का सर्वोत्तम चौराहा है। इस चौराहे जमानिया, सैदपुर, वाराणसी, मुगलसराय, चन्दौली इत्यादि सबकी दूरी 25 से 30किलोमीटर तय कर लोग पहुच जाते है। इतना ही नही बल्कि विहार प्रान्त के नेता वगैरह वीवीआईपी भी बाबतपुर से सीधा इसी रोड का इस्तेमाल कर आवागमन करते है। ऐसे में चौराहे पर गोलाम्बर का होना अतिआवश्यक है। कारण यह कि चौराहे से मात्र 3किलोमीटर के अन्दर में चार-चार महाविद्यालय चार से पांच इंग्लिश मिडियम कान्वेन्ट स्कूल संचालित होते है और सभी का आवागमन इसी चौराहे से होकर आना जाना होता है। जबकि विकास खण्ड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलनिगम कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास समेंकित केन्द्र, वन विभाग, चकवन्दी कार्य, विद्युत उपकेन्द्र, छः व्यापारिक बैंक आदि संचालित होते है। जहा प्रतिदिन हजारो लोगो का आवागमन होता रहता है।

नासूर बनती जा रही चहनियां में जाम की समस्याचहनिया चन्दौलींशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी चहनियॉ बाजार में अतिक्रमण व सड़कां पर ठेला, खोमचा व टेम्पों चालकां की मनमानी तथा सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से प्रायः जाम व झाम की समस्या का दंश झेलना पड़ रहा है। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी चहनियॉ वाया बलुआ मार्ग शिवमन्दिर के पास अबैध टेम्पों स्टैण्ड में लगी टेम्पुओ की लम्बी कतार तथा कस्बा से सैदपुर मार्ग पर टेम्पों व वाहनों को आड़े तिरछे खड़ा कर देने से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कभी-कभी तो सवारियों के बैठाने को लेकर बाद-विवाद व लड़ाई झगड़ा की नौबत आ जाती है। बावजूद भी स्थानीय पुलिस पिकेट पर न रहकर चाय-पान की दुकानों पर आराम फरमाते दिखे जाते है। वही लोगों ने दबी जुबान बताया कि अबैध टेम्पों स्टैण्ड के कारण आयेदिन जाम लगता जो स्टैण्ड पुलिस प्रशसन के संरक्षण फलता-फूलता रहता है। वही लोगों ने शासन प्रशासन से यथाशीघ्र बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है।