मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

मुगलसराय के वार्ड नं 15 मुस्लिम महल के सभासद प्रभु यादव जी का वार्ड हुआ बेहाल

वार्ड के रोड की इस्तिथि बहुत बुरी है,
नाली का गंदा पानी रोड पर आ कर घर में आ रहा है, बच्चे पढ़ने तक नहीं जा पा रहे हैं।
इसी विप्पत इस्तिथि में वार्ड के निवासी विनोद कुमार रावत जी के घर पर शादी है और रोड का यह हाल है।
वार्ड के लोगो ने कहा है की अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो सभी वार्ड मेंबर धरने पर बैठने का काम करेंगे ।

जुड़े रहिए मानवाधिकार न्यूज 9795833330

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 29 कोपीडीडीयू नगर। एमआईआईटी ​शिक्षण संस्थान की ओर से 29 सितंबर को नगर पालिका इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेंहदी, निबंध व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संस्था के निदेशक जुबेर अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 24 वर्षो लगातार किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पीजी तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक संस्था पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Skip to content