Skip to content

मुगलसराय -: महिला उत्पीड़न का मामला

मुगलसराय -: महिला उत्पीड़न का मामला, मुगलसराय सेंटर कॉलोनी स्थित ओझा जी परिवार ने अपनी आकांक्षा बेटी की शादी सभी रीति-रिवाज से बड़ी धूम धाम से विद्या शंकर उपाध्याय से की थी । दिसम्बर 2022 में शादी में लड़की के परिवार वालों ने 15 लाख नगद और एक चार चक्का कार उपहार स्वरूप दिया था , शादी के बाद कुछ दिनों के अंदर ही लड़के ने लड़की को डराया धमकाया और पैसे की मांग की,और लगातार कई दिनों तक मारता रहा,आखिरकार लड़की ने अपने घर वालो को सब बाते बताई और वह तुरंत अपने मायके आ गई , बात यही तक नहीं थी लड़के ने पत्नी स्वरूप एक और लड़की अपने घर पर पहले से रखी हुई थी,और इसका विरोध जब जब आकांक्षा (पत्नी) ने किया तब तब उससे खूब मारा और उसका एक हाथ भी तोड़ दिया ,और सर पर कई वार किए जिस से सर पर टांके भी लगे हैं ।
लड़के (दूल्हा) वाले मुगलसराय दुलहीपुर के रहने वाले हैं , लड़का नागपुर में रहता है और यह सारी घटना नागपुर में हुई थी।
लड़के के घर वाले इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

डीडीयू नगर 6 लेन के लिए धरना मामला….
हाथो में तिरंगा लिए जीटीरोड पर उतरा जनसैलाब।

4 लेन के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन।

पत्रक देकर अधिकारियों को कराया मांगो से अवगत।

भारी पुलिस बल मौके पर,रोकने के बावजूद नही रुके लोग।