मुगलसराय -: महिला उत्पीड़न का मामला

मुगलसराय -: महिला उत्पीड़न का मामला, मुगलसराय सेंटर कॉलोनी स्थित ओझा जी परिवार ने अपनी आकांक्षा बेटी की शादी सभी रीति-रिवाज से बड़ी धूम धाम से विद्या शंकर उपाध्याय से की थी । दिसम्बर 2022 में शादी में लड़की के परिवार वालों ने 15 लाख नगद और एक चार चक्का कार उपहार स्वरूप दिया था , शादी के बाद कुछ दिनों के अंदर ही लड़के ने लड़की को डराया धमकाया और पैसे की मांग की,और लगातार कई दिनों तक मारता रहा,आखिरकार लड़की ने अपने घर वालो को सब बाते बताई और वह तुरंत अपने मायके आ गई , बात यही तक नहीं थी लड़के ने पत्नी स्वरूप एक और लड़की अपने घर पर पहले से रखी हुई थी,और इसका विरोध जब जब आकांक्षा (पत्नी) ने किया तब तब उससे खूब मारा और उसका एक हाथ भी तोड़ दिया ,और सर पर कई वार किए जिस से सर पर टांके भी लगे हैं ।
लड़के (दूल्हा) वाले मुगलसराय दुलहीपुर के रहने वाले हैं , लड़का नागपुर में रहता है और यह सारी घटना नागपुर में हुई थी।
लड़के के घर वाले इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु बीएसए से मिला संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ,चंदौली के मासिक बैठक के पश्चात संगठन का द्वारा शिक्षक समस्याओं से जुड़े मांग पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ।

घंटा घड़ियाल की आवाज गूंज उठा मां खखरा का दरवारचहनिया चन्दौली। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर क्षेत्र स्थित मां खखरा भवानी मटियरा, विशेश्वरपुर मन्दिर पर हजारों श्रद्धालू भक्तगण प्रतिदिन दर्शन पूजन कर मां का आर्शिवाद लेने नही चूकते है। माता की महमा इतना निराला है कि काइेर् भी भक्तगण अपनी सच्ची मन से मुरादे मागता है तो वह अवश्य ही पूर्ण हो जाता जिसे मन में लेकर भक्तों के मन आस्था का केन्द्र बनता जा रहा और धीरे-धीरे लोगे की भीड़ बढ़ती जा रही प्रत्येक वर्ष शारदीय व वांसतिक नवरात्र मेंं भीड़ बढ़ती जा रही है। मां का स्वरूप विशेष रूप से गृहस्थ जीवन में सुख, शांति, और संतान की उन्नति की वरदान वाला माता माना जाता है। मां खाखरा देवी की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर परिसर में प्रातः काल से ही सैकड़ां भक्तों की भीड़ रही। वहीं उपस्थित आयोजक जितेंद्र यादव, रजनीश यादव, बृजेश यादव, अजय, सतीश, दिलीप, रिंकू, देवेंद्र, आकाश, अभिषेक, सैकड़ां कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित थे।