आज विश्व हिंदू परिषद कि मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा अष्टमी पूजन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बड़ी धूमधाम से किया गया।

रिपोर्ट -राहुल मेहानी

आज विश्व हिंदू परिषद कि मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा अष्टमी पूजन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बड़ी धूमधाम से किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रांत की सह संयोजिका अनीता दीदी का बौद्धिक हमें प्राप्त हुआ साथ ही विशिष्ट अतिथि विनीता जी व नीना जी का भी मार्गदर्शन सबको मिला।
इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों ने देवी दुर्गा के प्रतीक रूप में शस्त्रों की पूजा की, जिसमें धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया। शस्त्र पूजन के माध्यम से नारी शक्ति और साहस का प्रतीकात्मक रूप से महत्त्व बताया गया।

आज बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मचारि को करेंट लगने से हालत हुई गंभीर
मुगलसराय लॉट नं.दो पानी टंकी के पास खंबा नंबर 3  बिजली चालू हो जाने से काम कर रहे कर्मचारी को करेंट लगने से हालत गंभीर,तत्काल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया।                             रिपोर्ट – अभिषेक निगम

दीन दयाल हस्तकला संकुल बदलालपुर चांदमारी वाराणसी में संस्कृतिक कार्यक्रम साप्ताहिक होता आ रहा है। आज की प्रस्तुति में  मोहित सहानी जी हारमोनियम पर और गायिका में स्वरमणि भाग्यश्री देशपांडे जी का पूरा योगदान रहा ।