मंडलायुक्त द्वारा चंदौली जिले के निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

मंडलायुक्त द्वारा चंदौली जिले के निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

चंदौली/दिनांक 13 जनवरी, 2026

मंडलायुक्त वाराणसी/रोल प्रेक्षक श्री एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक को अवगत कराया कि जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ माननीय निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप निर्वाचन की तैयारी चल रही है। छोटी मोटी समस्याएं जैसे ही संज्ञान में आ रही हैं वैसे ही उसका निराकरण संबंधित के द्वारा कराया जा रहा है।

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 06-01-2026 से 06-02-2026 तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। इस दौरान 18 जनवरी, 2026 (रविवार) को अभियान की तिथि आयोग द्वारा नियत की गयी हैं। इन तिथि में बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेगें। उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में एवं जनपद के 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें कि वे अपना नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में अवश्य देख लें। बैठक में प्रत्येक राजनीतिक दलों से मतदान से संबंधित आने वाली शिकायतों से अवगत होते हुये उनको अपना सुझाव देने को कहा जिस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रोल प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए।

मंडलायुक्त ने जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो, जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हों सभी का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जोड़वाने पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी से कहा।

बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा एवं मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक के दौरान माननीय विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अली नगर मुगलचक के प्रमुख लिंक रोड पर 5 दिनों से भरा कमर तक पानी, स्कूली बच्चे परेशानअली नगर मुगलचक, जिला चंदौली, 7 अक्टूबर 2025 – जिले में जहाँ एक ओर नेतागण बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं अली नगर मुगलचक के वार्ड नंबर 3 और 9 को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर विगत 5 दिनों से कमर तक पानी भरा हुआ है। चकिया रोड (आर आर मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने) से मुगलचक पानी टंकी होते हुए जीटी रोड तक जाने वाली इस सड़क पर जलभराव से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर 2 सरकारी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल, 2 गौशाला, नगर पालिका का स्टोर रूम और एक पानी टंकी स्थित है। स्कूली बच्चों को जूते-मोजे उतारकर पानी में चलकर रोड पार करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे नगर के वासी नहीं हैं? क्या उन्होंने वोट नहीं दिया? क्या नगर चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी नहीं है?आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि क्या हर समस्या का समाधान केवल जन आंदोलन ही है? क्या चक्का जाम करने पर ही प्रशासन सुनवाई करेगा?स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्थायी समाधान की मांग की है।