श्रीमद भागवत कथा सुनने से मिलती मोक्ष की प्राप्ति-बेकेटेश चहनिया चन्दौली

स्थानीय क्षेत्र के लक्षमनगढ़ गांव स्थित श्री श्री 1008 लच्छू ब्रम्ह बाबा के मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के पहले दिन बुद्धवार को गया पीठाधीश्वर स्वामी वेकेटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मुनष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग सरल व सुगम हो जाता है। श्री स्वामी जी ने कहा कि जब राजा परिक्षित को मोक्ष का डर सताने लगा तब उन्हे सुखदेव जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया गया और उनके मद डर समाप्त हो गया और वे मोक्ष को प्राप्त हुए। कलियग में मोक्ष व ईश्वर की प्राप्ति का का सरल एवं सुगम साधन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करना है। कोई भी जीव अगर किसी भी जगह एकाग्रचित होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता तो उसकी मानसिक संतुलन सद्गति की ओर अग्रसर हो जाती है और वह मोक्ष को प्राप्त करता है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सभी जी को अधिकार है। इस दौरान अगर जीव जन्तु कही भी बैठे है और कथा का श्र्रवण कर रहे है तो उन्हे तंग नही करना चाहिए उससे उन्हे पाप का भागी बनना पड़ता है। कथा का संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया। इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालु कथा का श्रवण कर प्रसाद के भागी बने।






