विश्व हिंदू परिषद, माँ हंसवाहिनी मंडल, ॐ नगर के तत्वावधान में ॐ नगर, जनपद चंदौली में विद्यारंभ संस्कार एवं प्रतिभा

सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से की गई। इसके पश्चात छोटे बच्चों के लिए विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान 4 से 5 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों, जो अभी विद्यालय नहीं गए हैं, को पट्टी, पेंसिल, कॉपी एवं कलम प्रदान कराकर उनसे अक्षर “ॐ” के साथ शिक्षा का पहला अक्षर लिखवाया गया।
यह संस्कार बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुभ शुरुआत के रूप में अत्यंत दिव्य एवं प्रेरणादायक रहा। जैसे अन्नप्राशन संस्कार शिशु के जीवन में एक महत्वपूर्ण चरण होता है, उसी प्रकार विद्यारंभ संस्कार बच्चे के बौद्धिक एवं संस्कारयुक्त विकास की नींव रखता है।
इसके उपरांत 5 वर्ष से लेकर 14–15 वर्ष की आयु तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जो विभिन्न कलाओं में निरंतर अभ्यास, अनुशासन एवं साधना के माध्यम से निपुणता प्राप्त कर रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि माता-पिता द्वारा दिए गए अच्छे संस्कार और सकारात्मक वातावरण ही बच्चों की सफलता का आधार हैं। बच्चे उन्हीं मूल्यों पर चलते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में माँ हंसवाहिनी मंडल के पदाधिकारियों में संजय रस्तोगी, विच्की रस्तोगी, संतोष गौड़, मनीष निगम, मनीष गुप्ता, संतोष सेठ, प्रकाश यादव एवं दीपक रस्तोगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की जिला व नगर इकाई की टीम उपस्थित रही। साथ ही पल्लवी चौहान जी, नेहा उपाध्याय जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर यह भी अपील की गई कि धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि संस्कारों का संवर्धन होना चाहिए। बच्चों एवं युवाओं को नशा-मुक्त एवं संस्कारयुक्त जीवन की ओर प्रेरित किया जाए।
समारोह के अंत में सभी सम्मानित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे आगे चलकर अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें।
स्थान: ॐ नगर
जनपद: चंदौली
आयोजक: विश्व हिंदू परिषद, माँ हंसवाहिनी मंडल






